Main Logo

खुशखबरी! चंडीगढ़ से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए शुरू हुई चार AC बसें, ये है किराया, मिलेंगी ये सुविधाएं

 | 
दिल्ली एयरपोर्ट के लिए चली CTU की चार AC बसें

HARYANATV24: चंडीगढ़ से सीधा दिल्ली एयरपोर्ट के लिए भी एचवीएसी बसें चलने लग जाएगी। मंगलवार से यह सुविधा शुरू हो गई है। इससे पहले शहर से सीटीयू की दिल्ली बस स्टैंड के लिए बस सर्विस है लेकिन लोगों की मांग पर अब दिल्ली एयरपोर्ट के लिए सीधा बस सर्विस शुरू कर दी गई है। जिसका किराया मात्र 485 रुपये तय किया गया है।

सीटीयू के महाप्रबंधक सतिंदर दहिया का कहना है कि अभी चार बस चलाई गई है जो कि सीधा एयरपोर्ट जाएगी।इससे पहले सीटीयू बस में सफर करने वाले पहले दिल्ली बस स्टैंड जाते थे। उसके बाद फिर अगली बस या मेट्रो से एयरपोर्ट जाते थे।

वह सुबह 4.50 बजे, 6 बजे, तीन बजे और शाम चार बजे चलेगी। मालूम हो कि इस समय देश के कई राज्यों के शहरों के लिए सीटीयू की बसें चल रही है। बसों से सीटीयू की कमाई भी लगातार बढ़ रही है।

ये मिलेंगी सुविधाएं

एसी के साथ, मोबाइल लैपटाप चार्जिंग प्वाइंट, एसी वेंट, रीडिंग लाइट और पेनिक बटन जैसी बहुत सी सुविधाएं हैं। इन बसों का किराया सुपर लग्जरी बसों के मुकबाले काफी कम है। जबकि सुविधाएं साधारण बसों के मुकाबले ज्यादा हैं। हर बस में 52 सवारियों के बैठने की क्षमता है।

सीटीयू की ओर से जल्द ही 100 नई इलेक्ट्रिक बसों को भी चलाने की योजना है। पहले से जो दिल्ली बस स्टैंड के लिए एचवीएसी बसें चल रही है उनका किराया 425 रुपये हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended