खुशखबरी: हरियाणा के टैलेंट को मिलेगा मंच, प्रदेश में जल्दी ही आयोजित होगा Haryana Got Talent?
HARYANATV24: प्रदेश के लोग अब Haryana Got Talent का मजा उठा सकेंगे। अब हरियाणा में इंडिया गॉट टैलेंट के बाद अब हरियाणा गॉट टैलेंट के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी सीएम आउटरीच प्रोग्राम के प्रमुख IPS पंकज नैन ने साझा की है।
10 लाख रुपये दिया जाएगा इनाम
हरियाणा गॉट टैलेंट के लिए जल्द ही सभी जिलों में ऑडिशन को लेकर प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। हरियाणा गॉट टैलेंट में इंडिया गॉट टैलेंट कि तर्ज पर ही इनाम दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में जीतने वाले या फिर पहला स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 10 लाख रूपय का इनाम दिया जाएगा। यह सिर्फ इनाम के लिए नहीं बल्कि हरियाणा के टैलेंट को मंच देने के लिए किया जाएगा।
TV, YOUTUBE, OTT पर हो सकती है ब्रॉडकास्टिंग
हरियाणा गॉट टैलेंट को हरियाणा गौरव का नाम दिया गया है। हालांकि, अभी इसकी ब्रॉडकास्टिंग नहीं होगी पर ब्रॉडकास्टिंग को लेकर भी विचार किया जा रहा है। टीवी ,यू ट्यूव व OTT पर इसकी ब्रॉडकास्टिंग के लिए विचार-विमर्श कियाजा रहा है। पंकज नैन ने कहा कि ड्रग फ्री अवेयरनेस को लेकर साईक्लोथान का भी अच्छा रिस्पांस आ रहा है।
हरियाणा के नागरिक बनेंगे आत्मनिर्भर
पंकज नैन ने कहा कि शार्क टैंक कि तर्ज पर इनोवेटिव आईडिया देने वाले युवाओं को इन्वेस्टर्स मिलेंगे। सरकार इन्वेस्टर और आईडिया देने वाले प्रदेश कि प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर सेतू का काम करेगी। इससे हरियाणा के नागरिक आत्मनिर्भर बन सकेंगे व दूसरे लोगों को भी रोजगार मिलेगा। हरियाणा गौरव कार्यक्रम के बाद यह अगला कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि सीएम आउटरीच प्रोग्राम के तहत किए जा रहे कार्यक्रमों का बेहतर रिजल्ट आ रहा है।