हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की पैरोल पर उठाए सवाल, 'अन्य कैदियों की कितनी अर्जियां आई और कितनों को दी गई'
HARYANATV24: हरियाणा सरकार द्वारा डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत की लगातार रिहाई के खिलाफ एसजीपीसी द्वारा दायर याचिका का दायरा बढ़ाते हुए हाई कोर्ट ने बुधवार को राज्य से यह बताने को कहा कि क्या ऐसे लाभ समान स्थिति वाले जेल कैदियों को प्रदान किए गए हैं।
कोर्ट ने डेरा प्रमुख को विशेष सुविधा देने पर कहा कि काफी संख्या में लोग जेलों में हैं, जो पैरोल/फरलो का इंतजार कर रहे हैं। इस पर सरकार की तरफ से कुछ कोर्ट फैसलों का हवाला देकर कहा गया कि डेरामुखी हार्ड कोर क्रिमिनल नहीं है और केस के अनुसार पैरोल/फरलो पर विचार कर निर्णय लिया जाता है।
हाई कोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी और न्यायाधीश निधि गुप्ता की खंडपीठ ने सरकार के जवाब पर कहा कि पहले सरकार यह बताए कि उनके पास कितने कैदियों को पैरोल और फरलो की अर्जियां आई हैं और उनमें से कितनों को पैरोल और फरलो दी गई है। कोर्ट ने सरकार को यह भी बताने को कहा कि पैरोल/फरलो की मांग को लेकर कितने मामले अदालत में विचाराधीन हैं। हाई कोर्ट ने यह आदेश एसजीपीसी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किए हैं।
वापस सुनारिया जेल पहुंचा डेरा प्रमुख
सिरसा के डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह की फरलो अवधि बुधवार को पूरी हो गई है। फरलो खत्म होने पर रोहतक पुलिस की एक टीम डीएसपी के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम से सुनारिया जेल लेकर पहुंची।