क्या आप भी Festival Season में वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो पहले ये खबर पढ़ लीजिए
HARYANATV24: फैस्टिवल सीजन के दौरान दोपहिया वाहन खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि यूटी प्रशासन ने गैर इलैक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है। रजिस्ट्रिंग एंड लाईसेंसिंग अथॉरिटी की तरफ से इलैक्ट्रिक दोपहिया वाहन की ही रजिस्ट्रेशन की जाएगी।
अगले महीने पूरा हो सकता है चारपहिया वाहनों का कोटा
कोटे के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष दिसंबर तक शहर में पैट्रोल से चलने वाले 12076 दोपहिया वाहनों का ही रजिस्ट्रेशन होना था, लेकिन शुक्रवार दोपहर 3 बजे के आसपास ये कोटा पूरा हो गया। इसके बाद ही गैर इलैक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की रजिस्ट्रेशन को रोक दिया गया।
इसी तरह कोटा पूरा होने पर आरएलए पैट्रोल, डीजल पर चलने वाले चारपहिया वाहनों की रजिस्ट्रेशन भी बंद कर देगा, जिसके अगले महीने तक पूरा होने की संभावना है। कोटे के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 15465 गैर इलैक्ट्रिक चारपहिया वाहनों का ही रजिस्ट्रेशन होना है।
शहर में अब तक 13776 चार पहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। ऐसे में अब केवल 1689 गैर- इलैक्ट्रिक चारपहिया वाहनों का ही आगे रजिस्ट्रेशन होगा।
इलैक्ट्रिक पॉलिसी को दूसरी बार रिव्यू करने की तैयारी
वाहनों की खरीद पर छूट को बढ़ाने व गैर- दूसरी बार इलैक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन में विस्तार करने पर फैसला लिया जा सकता है। रिव्यू करने इस संबंध में प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि पॉलिसी को रिव्यू करने को लेकर रिपोर्ट तैयार करने के आदेश जारी किए गए है।