Main Logo

अब चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में बच्चे 2 घंटे खेल सकेंगे, Principles को जारी हुए Order

 | 
सरकारी स्कूलों में 2 घंटे खेल सकेंगे बच्चे, Principles को जारी हुए Order

HARYANATV24: अब चंडीगढ़ में सभी सरकारी स्कूलों में बच्चे 2 घंटे के लिए खेल सकते हैं, क्योंकि ग्रीन बैल्ट में पार्क बना दिए गए हैं। इस कारण बच्चों को खेलने के लिए मैदान नहीं बचे हैं। अब अधिकारियों ने फैसला लिया है कि सरकारी स्कूलों में बिना कोच के बच्चे खेल सकते हैं। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्रिंसीपलों को पत्र जारी किया है।  

इसके साथ ही आदेश दिया कि किसी भी सरकारी स्कूल में कोई प्राइवेट स्पोर्ट्स अकादमी नहीं चल सकती है। चैकिंग के दौरान किसी स्कूल में अकादमी पाई गई तो प्रिंसीपल पर कार्रवाई होगी।

शिक्षाविभाग की तरफ से जारी पत्र के अनुसार स्कूल में शाम 5 से 7 बजे तक खेलने के इच्छुक बच्चों के पेरेंट्स स्थानीय पार्षद और रेजीडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के लेटर हैड पर लिखकर स्कूल प्रिंसीपल या डी.ई.ओ. ऑफिस में जमा करवाकर मंजूरी ले सकते हैं। हालांकि मंजूरी के दौरान विभाग ने नियम भी तय किए हैं।

नगर निगम की पहल के बाद शिक्षा विभाग की तरफ से पहले 10 स्कूलों में स्थानीय लोगों और बच्चों को खेलने की परमिशन दी थी, जिसको लेकर स्कूलों के मैदान को ग़िल से घेरा भी गया था। अब विभाग के तरफ से शहर के सभी स्कूलों में यह लागू कर दिया गया है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended