CET पीरीक्षा पर लगाई रोक, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC को दोबारा मेरिट लिस्ट बनाने को कहा
Updated: Aug 4, 2023, 18:14 IST
| हरियाणा में 32 हजार पदों के लिए 5 और 6 अगस्त को मेंस एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से इस परीक्षा पर रोक लगा दी है। HC ने सुनवाई के दौरान कहा कि HSSC ने मेरिट लिस्ट तय करते समय न तो तथ्यों की जांच की है और न ही पोस्ट वाइज मेरिट लिस्ट तैयार की है। इससे अभ्यर्थियों को यह नहीं पता लग पा रहा कि वह किस पद के योग्य हैं। हाईकोर्ट ने कर्मचारी चयन आयोग को दोबारा मेरिट लिस्ट बनाकर परीक्षा आयोजित करने को कहा है।
इस मामले में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि कोर्ट का ऑर्डर अभी नहीं मिला है। जल्द ही ऑर्डर मिलने पर परीक्षा पर फ़ैसला लेंगे।