Main Logo

Chandigarh के पार्षदों का मानदेय होगा दोगुना! पेट्रोल के लिए भी मिलेंगे 10 हजार

 | 
पार्षदों का मानदेय होगा दोगुना

HARYANATV24: चंडीगढ़ के सभी पार्षदों की दिवाली मनने वाली है। उनका मानदेय 15 से बढ़ाकर 30 हजार रुपये करने का प्रस्ताव मंगलवार को नगर निगम की सदन की बैठक में लाया जाएगा। यही नहीं, उन्हें 5000 रुपये चाय-पानी और 5000 रुपये पेट्रोल-डीजल के मिलेंगे। मोबाइल रिचार्ज के लिए 2500 रुपये अलग से मिलते हैं।

पार्षद, चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं, इसलिए नगर निगम से हर महीने मिलने वाले पैसे को वेतन नहीं मानदेय कहा जाता है। 29 सितंबर को हुई वित्त व अनुबंध समिति की बैठक में पार्षदों का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी।

बैठक में एक्सइन आदि को एंटरटेनमेंट एक्सपेंसेस देने का प्रस्ताव आया था। इसके बाद पार्षदों की तरफ से कहा गया कि वो जनता के प्रतिनिधि हैं। रोजाना दर्जनों लोग उनसे मिलने आते हैं। उन्हें बिठाने के साथ चाय-पानी पिलाया जाता है। इसमें काफी खर्च होता है।

इसके बाद सर्वसम्मति से 5000 रुपये की मंजूरी दे दी गई। साथ ही मानदेय को 15 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपये करने और पेट्रोल के लिए पांच हजार रुपये देने का प्रस्ताव लाया जाएगा। इस प्रस्ताव का पास होना लगभग तय है, क्योंकि सभी पार्षद इस बात से सहमत है कि उनका वेतन बढ़ाया जाना चाहिए।

क्या प्रशासन मंजूरी देगा, यह अहम

नगर निगम की सदन से यह प्रस्ताव पास हो जाएगा। हालांकि यह देखना अहम होगा कि प्रशासन इस प्रस्ताव को मंजूरी देगा, क्योंकि नगर निगम से प्रस्ताव के पास होने के बाद लोकल गवर्नमेंट सेक्रेटरी द्वारा से मंजूरी दिया जाना जरूरी होगा। वह चाहें तो प्रस्ताव को आपत्ति के साथ खारिज भी कर सकते हैं। कई मामलों में ऐसा हुआ भी है। अगर वह वेतन बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी देंगे तो ही पार्षदों को बढ़ा हुआ वेतन उन्हें मिल पाएगा।
 

पद  

वर्तमान मानदेय      

प्रस्तावित

मेयर

30 हजार (मेयर) + 15 हजार (पार्षद)  

30 हजार (मेयर) + 30 हजार (पार्षद)  

सीनियर डिप्टी मेयर

24 हजार (सीनियर डिप्टी मेयर) + 15 हजार (पार्षद)

24 हजार (सीनियर डिप्टी मेयर) + 30 हजार (पार्षद)

डिप्टी मेयर

18,750 हजार (डिप्टी मेयर) + 15 हजार (पार्षद)

18,750 हजार (डिप्टी मेयर) + 30 हजार (पार्षद)

पार्षद

15 हजार रुपये  

30 हजार रु

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended