Chandigarh JBT Recruitment के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई, अब इस डेट तक कर सकेंगे आवेदन
HARYANATV24: डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से JBT के 293 रिक्त पदों पर भर्ती चल रही है। इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गयी थी जिसे अब एक्सटेंड कर दिया गया है। अब अभ्यर्थी 30 नवंबर 2023 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।
2 दिसंबर तक भर सकेंगे आवेदन फीस
उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए 30 नवंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2023 निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थी इन डेट्स के अंदर ही आवेदन कर लें ताकी अंतिम समय में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको पहले आधिकारिक वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Link for apply online for the post of JBTs पर क्लिक करके आगे बढ़ें। यहां आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा और मांगी गयी जानकारी दर्ज करके पंजीकरण करना होगा। इसके बाद आप अन्य जानकारी भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करके एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें। अंत में भविष्य के सन्दर्भ के लिए फॉर्म का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।
कैटेगरी के अनुसार इतना लगेगा शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क के रूप में जमा करना होगा। इसके अलावा एससी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिये किया जा सकता है।