Main Logo

फिल्म इंडस्ट्री में अनिल कपूर ने पूरे किए 39 साल, पोस्ट शेयर कर याद किए बीते दिन

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर इन दिनों अपनी फिल्म जुग जुग जियो को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक्टर की यह फिल्म आज देशभर में रिलीज हो चुकी है। ऐसे में अब सभी इस फिल्म को मिलने वाली प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म में नजर आए अभिनेता अनिल कपूर ने इस
 | 
फिल्म इंडस्ट्री में अनिल कपूर ने पूरे किए 39 साल, पोस्ट शेयर कर याद किए बीते दिन

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर इन दिनों अपनी फिल्म जुग जुग जियो को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक्टर की यह फिल्म आज देशभर में रिलीज हो चुकी है। ऐसे में अब सभी इस फिल्म को मिलने वाली प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म में नजर आए अभिनेता अनिल कपूर ने इस फिल्म के साथ ही इंडस्ट्री में अपने 39 साल भी पूरे कर लिए हैं। 65 वर्षीय एक्टर ने साल 1983 में फिल्म वो सात दिन की रिलीज के साथ बॉलीवुड फिल्म उद्योग में अपनी शुरुआत की थी। यह फिल्म आज ही के दिन रिलीज की गई थी।

फिल्म वो सात दिन की 39वीं वर्षगांठ मनाते हुए सुपरस्टार ने ट्विटर पर फिल्म की एक तस्वीर भी साझा की। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,  “वो 7 दिन से जुग जुग जियो तक आज 39 साल!” एक्टर के शेयर किए गए इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। साथ ही उनकी इस फिल्म को भी याद कर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

फिल्म की एक तस्वीर के साथ ही अनिल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की एक क्लिप भी साझा की और इसे कैप्शन दिया, ” वो सात दिन में प्रेम प्रताप सिंह पटियालावाले से जुग जुग जियो के भीम तक! यह इतनी शानदार यात्रा रही है! आज से 39 साल पहले मेरी जिंदगी बदल गई और पुरानी यादें असली हैं! यह वीडियो पुरानी यादों की यात्रा है!” अभिनेता के इस पोस्ट को देख फैंस भावुक हो उठे हैं।

एक यूजर ने कमेंट  में लिखा, “सड्डा भी कोई नाम है, सम्मान है, घराना है! , बढ़िया फिल्म!” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “मेरी सबसे पसंदीदा और मेरे दिल के करीब फिल्मों में से एक। और इस कहानी का वो हिस्सा जब अनिल जी आपने अपना पेट गीले कपड़े से बांधा था।” एक यूजर ने लिखा, जुग जुग जियो कपूर साहब।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended