फिल्म इंडस्ट्री में अनिल कपूर ने पूरे किए 39 साल, पोस्ट शेयर कर याद किए बीते दिन
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर इन दिनों अपनी फिल्म जुग जुग जियो को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक्टर की यह फिल्म आज देशभर में रिलीज हो चुकी है। ऐसे में अब सभी इस फिल्म को मिलने वाली प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म में नजर आए अभिनेता अनिल कपूर ने इस
Jun 24, 2022, 10:48 IST
|
इंडस्ट्री में 39 साल पूरे करने वाले अनिल कपूर अपने करियर में अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्मों और टेलीविजन श्रृंखलाओं में भूमिका निभाने के अलावा 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। अभिनेता ने 90 के दशक में अपने प्रदर्शन के लिए कई पुरस्कार जीते और अपनी कई महान भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे। अपनी दमदार अदाकारी के लिए मशहूर एक्टर एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है। अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, अनिल कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली के साथ फिल्म जुग जुग जियो में नजर आएंगे।