Main Logo

स्वतंत्र वीर सावरकर- फिल्म से रणदीप हुड्डा का फर्स्ट लुक आउट, किरदार के लिए एक्टर ने 10 किलो वजन कम किया

स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रवादी नेता वीर सावरकर की आज (शनिवार) 139वीं जयंती है। इस मौके पर प्रोड्यूसर संदीप सिंह और आनंद पंडित ने फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ का पहला लुक जारी किया। रणदीप हुड्डा इसमें वीर सावरकर का रोल प्ले कर रहें है। इस फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त से होगी। हालांकि, रणदीप हुड्डा
 | 
स्वतंत्र वीर सावरकर- फिल्म से रणदीप हुड्डा का फर्स्ट लुक आउट, किरदार के लिए एक्टर ने 10 किलो वजन कम किया

स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रवादी नेता वीर सावरकर की आज (शनिवार) 139वीं जयंती है। इस मौके पर प्रोड्यूसर संदीप सिंह और आनंद पंडित ने फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ का पहला लुक जारी किया। रणदीप हुड्डा इसमें वीर सावरकर का रोल प्ले कर रहें है। इस फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त से होगी। हालांकि, रणदीप हुड्डा ने कैरेक्टर की स्किन में जाने के लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं।

2 महीनों में 12 किलो और वेट कम करेंगे रणदीप
प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने बताया कि पूरी दुनिया जानती है कि सरबजीत जैसा दिखने के लिए रणदीप हुड्डा ने बहुत ज्यादा वजन कम किया था। यहां वीर सावरकर प्ले करने के लिए रणदीप हुड्डा दो चरणों में वेट लूज कर रहें हैं। अब तक उन्होंने ऑलरेडी 10 किलो वजन कम किया है। अगले दो महीनों में वो तकरीबन 12 किलो और वेट कम करेंगे। यानी टोटल 22 किलो वजन रणदीप कम करेंगे।

फिल्म को हम पिछले दो सालों से बनाने की सोच रहें हैं
संदीप सिंह ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में कहा, “इस फिल्म को हम पिछले दो सालों से बनाने की सोच रहें हैं। उन्हें वह कभी ओहदा नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे। सावरकर को भारत रत्न और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए। इसके डायरेक्टर महेश मांजरेकर हैं, वे मराठी हैं। उन्हें भली भांति पता है कि फिल्म में किस तरह वीर सावरकर पेश करना है। वीर सावरकर के पहले लुक का कॉस्टयूम एश्ले रेबेलो ने तैयार किया है। फोटोग्राफी विक्की इद्यानी की है। रणदीप का मेकअप रेणुका पिल्लई ने किया है। रणदीप ने मराठी डायलेक्ट पर कमांड हासिल करने के लिए ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है।”

3 महीने प्रोडक्शन की पूरी टीम रणदीप के साथ काम करेगी
संदीप ने बताया कि अभी फिलहाल रणदीप की कास्टिंग हुई है। कई कलाकार लंदन से लिए जाएंगे। अगले तीन महीने प्रोडक्शन की पूरी टीम रणदीप के साथ काम करेगी। रहा सवाल इसकी तुलना ‘कश्मीर फाइल्स’ से करने का तो हमने यह फिल्म तो उनकी रिलीज से पहले पिछले साल ही अनाउंस कर दी थी। तब तो कोई नहीं जानता था कि ‘कश्मीर फाइल्स’ को ऐसी सफलता मिलेगी। दूसरी बात यह कि हम इस फिल्म को हिट या फ्लॉप के नजरिए से बना ही नहीं रहें हैं। वो रहता तो मैं कोई कॉमेडी या एक्शन फिल्म बना रहा होता। बेशक ‘कश्मीर फाइल्स’ ने एक सीढ़ी तैयार की है, उन कहानियों के लिए जो अच्छी कहानी कहना चाहते हैं।

सावरकर आइकॉनिक स्वतंत्रता सेनानी थे
डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने कहा, “सावरकर के लिए लोगों के मन में अलग-अलग धारणाएं हो सकती हैं। हालांकि, एक फिल्म मेकर के तौर पर हम यहां फिल्म में उसी सोच को पेश करेंगे, जैसा खुद सावरकर सोचा करते थे। वो आइकॉनिक स्वतंत्रता सेनानी थे। हमारा मकसद है कि उन्हें कोई हिंदुस्तानी न भूले।”

वीरता की कहानी को लंबे समय तक दबाकर रखा गया
रणदीप हुड्डा ने कहा, “वीर सावरकर आजादी की लड़ाई के सबसे प्रतिष्ठित नाम थे, मगर उन्हें गुमनाम रखा गया। हम उस गुमनामी को सलामी दे रहें हैं। मेरी कोशिश एक लार्जर दैन लाइफ स्वतंत्रता सेनानी को सलामी देने की है, जिनकी वीरता की कहानी को लंबे समय तक दबाकर रखा गया।” प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने बताया, “रणदीप की ख्याति वैसे कलाकारों के तौर पर है, जो किरदारों के काफी करीब पहुंचते हैं। ठीक वैसा ही बन जाते हैं। मैं खुद भी इतिहास प्रेमी रहा हूं। इस कहानी को लेकर काफी एक्साइटेड हूं।”

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended