Main Logo

रजनीकांत और तमन्ना के बीच 39 साल का ऐज गैप:फिल्म जेलर में साथ दिखेंगे,

तमन्ना भाटिया फिल्म जेलर में रजनीकांत के साथ दिखाई देंगी
 | 
10 अगस्त को रिलीज होगी जेलर

जल्द ही तमन्ना भाटिया फिल्म जेलर में रजनीकांत के साथ दिखाई देंगी। हाल ही में तमन्ना से फिल्म में उनके को-स्टार और उनके बीच के ऐज गैप पर सवाल किया गया।

दरअसल, फिल्म में 33 साल की तमन्ना ने 72 साल के रजनीकांत के साथ काम किया है। दोनों के बीच 39 साल का ऐज गैप है।

इस ऐज गैप पर तमन्ना का कहना है कि वो 60 साल की उम्र में भी डांस नंबर करने को तैयार रहेंगी।

ठीक उसी तरह जैसे टॉम क्रूज 60 साल की उम्र में भी अपने स्टंट्स खुद करते हैं।

तमन्ना ने की टॉम क्रूज की तारीफ
ये बातचीत जेलर के गाने तू आ दिलबरा के लॉन्च इवेंट के दौरान हुई। तमन्ना ने ऐज गैप पर कहा- आप ऐज गैप जैसी चीज पर ध्यान भी क्यों दे रहे हैं ?

आपको सिर्फ उन कैरेक्टर्स पर ध्यान देना चाहिए जो स्क्रीन पर दिख रहे हैं।

तमन्ना ने टॉम क्रूज का एग्जांपल देते हुए कहा- अगर आपको उम्र की बात करनी ही है तो मैं कहूंगी टॉम क्रूज को देखिए, वो 60 साल की उम्र में भी अपने स्टंट्स खुद ही करते हैं।

कभी किसी बॉडी डबल का यूज नहीं किया। मैं भी 60 साल की उम्र में भी इसी तरह डांस करना चाहूंगी।

10 अगस्त को रिलीज होगी जेलर
फिल्म में तमन्ना भाटिया सुपरस्टार रजनीकांत के साथ कावाला गाने पर डांस करती दिख रही हैं।

रजनीकांत और तमन्ना एक-साथ गाने का हुक स्टेप कर रहे हैं। इस गाने को शिल्पा राव और अनिरुद्ध रविचंदर ने गाया है।

अनुराज कामराज ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं। फिल्म इस साल 10 अगस्त को रिलीज होगी।

फिल्म में मोहनलाल, जैकी श्रॉफ भी दिखेंगे
फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार हैं। फिल्म में रजनीकांत एक जेलर के रोल में हैं जो एक मिशन पर है।

फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार, रमैया कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि और विनायकन नजर आएंगे।

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल भी फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस देंगे। साथ ही बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ भी फिल्म में नजर आएंगे।

जेलर के बाद तमन्ना 67 साल के चिरंजीवी के साथ फिल्म भोला शंकर में दिखाई देंगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended