69th National Film Award सेरेमनी: अवार्ड लेने पहुंची Alia Bhatt ने पहनी शादी वाली साड़ी, देखें उनका लुक
HARYANATV24: National Film Awards का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में हो चुका है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर रही हैं।
24 अगस्त को इस अवॉर्ड की घोषणा हुई थी, जिसमें एक्ट्रेस आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए सम्मानित किया गया था। ऐसे में आलिया भट्ट नेशनल अवॉर्ड लेने पति रणबीर कपूर के साथ विज्ञान भवन पहुंची। एक्ट्रेस के लिए ये दिन बेहद खास है, जिसके चलते उन्होंने इस मौके पर अपनी शादी वाली साड़ी पहनी।
आलिया भट्ट ने पहनी शादी वाली साड़ी
हिंदी सिनेमा की गंगूबाई यानी आलिया भट्ट आज सातवें आसमान पर है। उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। एक्ट्रेस ये अवॉर्ड अपने पति रणबीर कपूर के साथ लेने पहुंची तो लोगों की नजरें उन पर ही टिक गईं। इस खास दिन पर उन्होंने अपनी शादी वाली साड़ी को चुना।
National Award Winner #AliaBhatt with husband Superstar #RanbirKapoor𓃵 at #NationalAwards2023 ceremony pic.twitter.com/u8uZqEJ2Kz
— Raymond. (@rayfilm) October 17, 2023
आलिया ने बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की हुई बेज कलर की साड़ी पहनी। इसके साथ मैचिंग कुंदन ज्वैलरी कैरी की हुई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आई। उनके लुक और ड्रेसिंग स्टाइल की हर कोई तारीफ कर रहा है।
गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए मिला अवॉर्ड
आलिया का ये पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है जो उन्हें फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए दिया गया है। एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मेरे दिल में आभार, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने का सम्मान और संजय लीला भंसाली को विशेष धन्यवाद।"