शैलेश लोढ़ा से कानूनी जंग के बाद असित मोदी ने उनके साथ हुए विवादों पर चुप्पी तोड़ी है।
शैलेश लोढ़ा से कानूनी जंग के बाद असित मोदी ने उनके साथ हुए विवादों पर चुप्पी तोड़ी है। असित ने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट जारी किया है, जिसके जरिए उन्होंने एक्टर पर निशाना साधा है। अपने लेटेस्ट पोस्ट में असित ने दावा किया है कि शैलेष लोढ़ा ने यह केस जीता नहीं, बल्कि कोर्ट ने आपसी सहमति के साथ यह मामला सुलझाया है। असित ने शैलेष को इस तरह की झूठी खबरें ना फैलाने की हिदायत दी है और कहा है कि उन्हें झूठ नहीं बोलना चाहिए कि वह केस जीत गए हैं। प्रोड्यूसर ने सबूत के तौर पर कुछ डॉक्यूमेंट भी शेयर किए हैं, जिसमें असित और शैलेष के दस्तखत हैं।
असित ने शैलेष को बताया झूठा, शेयर किए डॉक्यूमेंट्स
दरअसल बीते दिनों शैलेष लोढ़ा ने दावा किया था कि शो के मेकर असित मोदी ने उनके साथ गलत किया था। मेकर्स के खिलाफ केस जीतने के बाद उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे एक्टर ने कोई जंग जीती हो।
ट्वीट में असित ने लिखा- शैलेष लोढ़ा को हाल ही खत्म हुए कोर्ट केस के बारे में गलत जानकारी फैलाना बंद करना चाहिए। शैलेष ने अपने एग्जिट डॉक्यूमेंट्स, प्रोसेस और फॉर्मेलिटीज को पूरा करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने एग्जिट पेपर्स पर साइन करने से भी मना कर दिया था। पेपर्स पर साइन ना करने के कारण हम उनका बकाया पैसा नहीं चुका पा रहे थे। नीला फिल्म्स ने बिल मिलते ही अपना टीडियस काट लिया था। साथ ही हमने उनका बकाया पैसा वापस करने के लिए डिमांड ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया था। लेकिन उन्होंने मेकर्स से बात करने के बजाए कानूनी रास्ता चुना।'
शैलेष केस नहीं जीते, आपसी सहमति से मामला सुलझा
उन्होंने आगे लिखा- माननीय एनसीएलटी अदालत ने अपने आदेश में यह तय किया कि शैलेष एग्जिट डॉक्यूमेंट्स पर साइन करेंगे। अदालत ने प्रॉसेस पूरी की, जिसके बाद हमने उनका बकाया पैसा जारी कर दिया। ऐसे में उनका केस जीतने वाला, पूरी तरह से गलत है।
असित ने लिखा- कोर्ट ने यह साफ कहा था कि यह आपसी सहमति से तय किया गया था। हमें इस बारे में नहीं पता कि वह केस को लेकर गलत जानकारी क्यों साझा कर रहे हैं? खास कर के एक ऐसे मामले में, जिसे 23 मई को ही सुलझा लिया गया था। हम इस बात की सराहना करेंगे अगर वह इस मामले को शांति से हल करेंगे। उन्हें अपने निजी फायदों के बारे में सोचकर गलत खबरें नहीं फैलानी चाहिए।
शैलेष के बदले व्यवहार से हमें दुख हुआ है- असित
असित ने स्टेटमेंट में आगे लिखा- शैलेष ने हमारे साथ 14 साल तक कम किया और वह हमारे लिए परिवार थे। हमने हमेशा से ही उन्हें सपोर्ट किया है। हमने हमेशा ही उन्हें समय पर पैसे दिए हैं। शो के दौरान उन्हें कभी कोई शिकायत नहीं हुई और इसलिए बाहर निकलने पर उनके बदले व्यवहार ने हमें हैरान कर दिया था। हमें उनके इस व्यवहार से बहुत दुखी हैं।
बकाया पैसा रोकने का कोई इरादा नहीं था- असित
असित ने आखिर में लिखा- उनका बकाया पैसा रोकने का कोई इरादा नहीं था,
लेकिन फिर भी हर कॉर्पोरेट फर्म से निकलते वक्त कई फॉर्मेलिटीज होती हैं, जिन्हें पूरा करना होता है। उन्होंने उस प्रोसेस को पूरा करना से इनकार कर दिया था। हम अदालत के आभारी है, जिन्होंने हमें इस मामले को बंद करने में मदद की।