गदर-2 के बाद सनी देओल के हाथ लगा एक और बड़ा प्रोजेक्ट, अब इस डायरेक्टर की फिल्म से मचाएंगे धमाल
HARYANATV24: गदर 2 की अपार सफलता के बाद सनी देओल के किस्मत के सितारे बुलंदियों पर हैं। इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर हो जाने के बाद से ही अभिनेता के पास फिल्मों की लाइन लग गई है। हर बड़ा निर्माता उनके साथ काम करना चाहता है। सनी भी इन दिनों लगातार फिल्मों की स्क्रिप्ट पर रहे हैं। हालांकि, चयन में वह समय ले रहे हैं, क्योंकि वह दर्शकों को अच्छा कंटेंट देने पर पूरा फोकस कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह जल्द ही बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं।
इसके अलावा अभिनेता के आगामी फिल्मों को लेकर एक बड़ी जानकारी भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि सनी ने अब्बास-मस्तान के साथ एक एक्शन थ्रिलर साइन की है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता, राजकुमार संतोषी की 'लाहौर 1947' की शूटिंग खत्म करने के बाद अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में काम करेंगे।
रिपोर्ट की मानें तो वे कुछ समय से बातचीत कर रहे हैं और आखिरकार चीजें सही दिशा में नजर आ रही हैं। बता दें कि अब्बास-मस्तान अपनी थ्रिलर फिल्मों के लिए काफी मशहूर हैं। उनकी फिल्मों में दिमाग घुमा देने वाले ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सनी की फिल्म को देखर भी दर्शक कुछ ऐसा ही अनुभव करेंंगे।
जानकारी के मुताबिक इस एक्शन थ्रिलर को बड़े पैमाने पर बनाने की तैयारी चल रही है। इसके 2024 की पहली तिमाही में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है। फिल्म में सनी के अलावा चार और अनुभवी कलाकार होंगे और फिलहाल कास्टिंग की प्रक्रिया चल रही है। फिल्म का निर्माण विशाल राणा करेंगे और उम्मीद है कि यह अगले साल के अंत तक रिलीज होगी। यह पहली बार होगा कि निर्देशक जोड़ी सनी के साथ काम करेगी।