Main Logo

Amitabh Bachchan Birthday: 'जलसा' के बाहर आकर अमिताभ बच्चन ने फैंस का किया शुक्रिया अदा

 | 
अमिताभ बच्चन ने फैंस का किया शुक्रिया अदा

HARYANATV24: महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन बुधवार को अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर बच्चन ने अपने आवास के बाहर खड़े सैंकड़ों प्रशंसकों का अभिवादन किया। सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर प्रसारित हो रहे एक वीडियो में बच्चन अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए आधी रात को अपने जुहू स्थित आवास "जलसा" से बाहर आते दिखे। 

PunjabKesari

गुलाबी और काले रंग का ट्रैकसूट पहने मेगास्टार ने हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन किया और हाथ जोड़कर उनके प्यार के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान, पूरा बच्चन परिवार बंगले के प्रवेश द्वार पर खड़ा था। बाद में बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर अपने प्रशंसकों के लिए एक संदेश पोस्ट किया: "आपका आशीर्वाद मेरा सौभाग्य है!" श्वेता बच्चन की बेटी नव्या ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट में अपने नाना को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने बच्चन, आराध्या, भाई अगस्त्य और नानी जया बच्चन के साथ एक तस्वीर भी साझा की और लिखा, "हैप्पी बर्थडे नाना।" अमिताभ बच्चन आने वाले दिनों में निर्माता नाग अश्विन की "कल्कि 2898 एडी" और रिभु दासगुप्ता के कोर्ट रूम ड्रामा "सेक्शन 84" में नजर आएंगे।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended