अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दूसरी बार माता-पिता बने, पोस्ट शेयर कर बताया बेटे का नाम
Feb 21, 2024, 09:00 IST
| HARYANATV24: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर एक बार फिर किलकारी गूंजी है। ये कपल दूसरी बार पेरेंट्स बना है। पिछले काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि अनुष्का प्रेगेंट है और जल्द मां बनने वाली हैं। अब इन कयासों का एक्ट्रेस ने विराम लगा दिया है। अभिनेत्री ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर खुद अपने मां बनने की खुशखबरी साझा की है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ने खुद अपने दूसरे बच्चे का एलान किया। कपल ने अपने जॉइन पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है 'बेहद खुशी और प्यार से हम आपको खुशखबरी दे रहे हैं कि 15 फरवरी को हमारे घर बेबी बॉय और वामिका के छोटे भाई 'अकाय' का जन्म हुआ है। हम इस वक्त में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे हमें प्राइवसी देने का भी आग्रह करते हैं। प्यार, विराट और अनुष्का