Main Logo

Aarya 3 Teaser: Sushmita Sen की आर्या-3 का रिलीज हुआ दमदार टीजर

 | 
Sushmita Sen Aarya 3 Teaser

HARYANATV24: 'आर्या' का पहला पार्ट साल 2020 में रिलीज हुआ था। पहला पार्ट लोगों को इतना पसंद आया कि दूसरे पार्ट की डिमांड होने लगी। वहीं जब साल 2022 में पार्ट इस सीरीज का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ। वहीं अब सुष्मिता सेन आर्या का पार्ट 3 लेकर लौट रही हैं। सोमवार को सुष्मिता सेन ने आर्या 3 का टीजर शेयर किया है।

'आर्या 3' का शानदार टीजर

सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या का शानदार टीजर रिलीज हो गया है। 30 सेकेंड के इस टीजर में पहले पार्ट और दूसरे पार्ट की कुछ झलक दिखाई गई है। तो  वहीं कुछ नए सीजन की भी नजर आ रही हैं,  जिसमें सुष्मिता सेन अपने दुश्मनों से तलवार से लड़ती दिख रही हैं।

इस दौरान एक्ट्रेस घायल भी नजर आ रही हैं। तो वहीं एक सीन ऐसा भी आता है जब एक्ट्रेस के सीने में गोली लगती है और वह नीचे फर्श पर गिर जाती है। इसी के साथ एक्ट्रेस की आवाज में बेहतरीन डायलॉग भी सुनाई दे रहे हैं वह कहती है, 'जिस कहानी की शुरुआत मेरे हाथ में नहीं थी। उसका अंत मुझे ही करना था पर वो अंत ऐसा होगा मैंने सोचा नहीं था।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended