Main Logo

शादी से पहले राघव-परिणीति के परिवार के बीच होगा क्रिकेट मैच, कई तरह की फन एक्टिविटी होंगी

 | 
चोपड़ा vs चड्ढा परिवार का होगा मैच

परिणीति चोपड़ा और AAP सांसद राघव चड्ढा 24 सितंबर को उदयपुर में शादी करेंगे। लेकिन परिणीति-राघव की शादी से पहले दोनों परिवारों के बीच दिल्ली में एक क्रिकेट मैच होगा। रिपोर्ट के मुताबिक शादी से पहले दोनों परिवारों के गेस्ट्स के लिए कई प्रकार के गेम्स और फन एक्टिविटी प्लान की गई है।

ये चोपड़ा vs चड्ढा परिवार का मैच होगा। राघव-परिणीति के खास दोस्त भी इस मैच का हिस्सा होंगे। इस मैच के बाद दोनों के परिवार शादी के फंक्शन के लिए उदयपुर के लिए निकलेंगे।

परिणीति को दिल्ली एयरपोर्ट से लेने आए थे राघव चड्ढा
फिलहाल दोनों परिवार सिख धर्म के अनुसार होने वाले अरदास और कीर्तन के लिए दिल्ली में हैं। इसके बाद राघव-परिणीति अपने दोस्तों के साथ गेट-टुगेदर पार्टी भी करेंगे।

23 सितंबर से उदयपुर में शुरू हो जाएंगे शादी के फंक्शन
उदयपुर में 23 सितंबर से शादी के फंक्शन शुरू हो जाएंगे। ये फंक्शन होटल लीला पैलेस में होंगे। इसके बाद चंडीगढ़ में रिसेप्शन पार्टी होगी। 24 सितंबर को उदयपुर में ताज लेक होटल में शादी की कार्यक्रम होंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक राघव चड्ढा होटल लीला पैलेस से नाव में बैठकर होटल ताज लेक तक बारात लेकर आएंगे। इसके लिए उदयपुर की शाही गणगौर बोट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। चंडीगढ़ के बाद कपल दिल्ली में भी एक बार रिसेप्शन पार्टी थ्रो करेगा।

दिल्ली, पंजाब के CM को किया गया है शादी में आमंत्रित
गेस्ट-लिस्ट भी फाइनल कर ली गई है। इस शादी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्य सभा सदस्य कपिल सिब्बल, AAP सांसद संजय सिंह और कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को भी आमंत्रित किया गया है।

वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री से दिग्गज सितारे भी शादी में शामिल होंगे। परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी शादी में शामिल होंगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended