Bigg Boss: हिमांशी खुराना ने सलमान और मेकर्स पर लगाए आरोप, जानें क्या कहा
HARYANATV24: सलमान खान का बिग बॉस सीजन 13 सबसे पॉपुलर और सबसे विवादित था। उस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर शहनाज गिल, रश्मि देसाई और आसिम रियाज जैसे सितारों ने खूब सुर्खियां बटोरी। इस सीजन में शहनाज गिल के साथ अपनी लड़ाई को लेकर विवादों में रहीं पंजाबी सिनेमा की एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना भी वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आई थीं।
अब हाल ही में पहली बार हिमांशी खुराना ने बिग बॉस के घर में उनका अनुभव बहुत ही कठिन रहा है। इतना ही नहीं, उन्होंने तीन साल के बाद मेकर्स और सलमान खान पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
हिमांशी खुराना ने मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप
पंजाबी एक्ट्रेस-सिंगर हिमांशी खुराना ने ई-टाइम्स से खास बातचीत के दौरान बिग बॉस 13 के बाद उनको मेंटली तौर पर किन चीजों से गुजरना पड़ा, इस पर अपने दिल की बात खुलकर सामने रखी। हिमांशी खुराना ने बातचीत करते हुए कहा,
उन्हें ये महसूस नहीं हुआ था, लेकिन अगर आपके पास पावर है, इसका मतलब ये नहीं आप किसी की भी जिंदगी खराब कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि मैं वहां फिट नहीं हो सकती, लेकिन जब आप एक लड़ाई में घुसते हैं, तो आप भी टारगेट होते हैं। जब आप अध्यात्म से जुड़े होते हैं, तो आप सबसे पहले अपने अंदर एक शांति लेकर आते हैं"।
मेरी चुप्पी मेरी कायरता नहीं है- हिमांशी खुराना
अपने इंटरव्यू में हिमांशी खुराना ने आगे कहा, "मैं चुप थी, इसका मतलब ये नहीं है कि मैं कायर थी। मैं वहां पर सीनियर्स आर्टिस्ट की इज्जत के लिए शांत थी"। आपको बता दें कि हिमांशी खुराना को आज भी सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।
हिमांशी खुराना बिग बॉस 13 में भले ही अपने गेम को लेकर चर्चा में न आई हों, लेकिन आसिम रियाज संग अपने रिश्ते को लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी। बिग बॉस खत्म होने के सालों बाद भी दोनों का रिश्ता बरकरार है।