Main Logo

Bigg Boss 17 Promo में देखें कैसे पहले ही एपिसोड में लड़ पड़े ये दो कंटेंस्टेंट,शॉक्ड हुए सलमान

 | 
Big Boss 17

रियलिटी शो बिग बॉस का 17वां सीजन प्रीमियर होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। शुरुआती कुछ एपिसोड शूट हो चुके हैं, जिसका टेलीकास्ट जल्दी किया जाएगा। मगर उससे पहले लोगों को कनेक्ट करने के लिए छोटी-छोटी क्लिप सामने आ रही है। प्रीमियम नाइट का वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान के सामने 2 कंटेस्टेंट्स भिड़ते नजर आए।

बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट्स की एंट्री

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारुकी, तहलका प्रैंक यूट्यूबर सनी आर्य जैसे नाम शामिल हैं। ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार कपल के तौर पर सलमान खान के सामने एंट्री लेते हैं।

पहले ही एपिसोड में हुई तू-तू, मैं-मैं

पहला एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार होस्ट सलमान खान के सामने लड़ते नजर आ रहे हैं। पहले ही एपिसोड में उन्हें लड़ता देख सलमान खान शॉक्ड रह जाते हैं।


 

पहले से एक दूसरे को जानते हैं ईशा-अभिषेक

ईश्वर अभिषेक एक दूसरे को 'उडारियां' के टाइम से जानते हैं। दोनों का बॉन्ड काफी अच्छा था। दोनों साथ में रील्स भी बनाते थे। मगर जब अभिषेक ने शो छोड़ दिया, तो वीडियो के साथ-साथ उनकी बॉन्डिंग भी काम होते देखने को मिली। दोनों के एक दूसरे को डेट करने और ब्रेकअप की चर्चा थी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended