Main Logo

Big Boss-17 टेलीकास्ट डेट आई सामने, सलमान खान बोले- दिल, दिमाग और दम का होगा ये गेम

 | 
Big Boss 17 Colors और JioCinema पर

HARYANATV24: बिग बॉस का 17वां सीजन 15 अक्टूबर से ऑन-एयर हो जाएगा। Colors और JioCinema पर इस सीजन के साथ एक बार फिर सलमान खान बतौर होस्ट वापसी करेंगे। हाल ही में शो के कुछ प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सलमान छोटे बालों के साथ नए लुक में दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में सलमान एक बॉम्ब के तार काटने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 में भी इसी लुक में दिखाई देंगे।

सलमान बोले- आग से खिलाएंगे, धमाका कराएंगे
प्रोमो वीडियो में सलमान बॉम्ब के सामने बैठे हुए हैं और कहते हैं- अरे! ये भी कोई बॉम्ब है, इससे भी ज्यादा एक्सप्लोजिव सदस्य आएंगे। इसके बाद सलमान गलत वायर काट देते हैं और विस्फोट हो जाता है। बम विस्फोट के बाद आग से बाहर आते हुए सलमान कहते हैं- आग से खिलाएंगे, धमाका कराएंगे। दिल, दिमाग और दम का होगा ये गेम बट ये गेम सबके लिए नहीं होगा सेम!

जासूस और कव्वाली गायक के लुक में दिखे सलमान
इसके बाद एक प्रोमो वीडियो में सलमान एक जासूस की भूमिका में दिखाई देते हैं। एक और प्रोमो वीडियो में भी सलमान कव्वाली गायक के लुक में दिखाई देते हैं और यही बात रिपीट करते हैं की इस बार ये गेम सबके लिए नहीं होगा सेम। इस सीजन में शो की टैगलाइन भी यही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीजन में कुछ सेलिब्रिटी कपल्स को स्पेशल फायदे मिल सकते हैं। प्रोमो वीडियोज में भी सलमान ने इस बात की तरफ इशारा किया है।

यूजर्स ने शो के नए थीम पर किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर इन वीडियोज पर यूजर्स लगातार कमेंट कर इस थीम को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- तुम तो शुरू से ही पक्षपात करते आए हो, तो सबके लिए सेम कैसे होगा गेम! वहीं एक यूजर ने लिखा- वर्ल्ड कप के टाइम कोई लाइव शो नहीं देखेगा, सब रीकैप ही देखेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल बिग बॉस में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट, खुशी-मोहित चौधरी, मोहित सहगल-सनाया ईरानी, सुरभि ज्योति, ईशा मालवीय, इंदिरा कृष्णन जैसे सेलिब्रिटीज शामिल हो सकते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended