Bigg Boss 17: सामने आया कन्फर्म कंटेस्टेंट का नाम, ये मशहूर अदाकारा शो में दिखाएगी दम!
HARYANATV24: 'बिग बॉस' 17वां सीजन शुरू होने वाला है। इसका पहला प्रोमो कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया, जिसे देखने के बाद फैंस में शो के शुरू होने की एक्साइटमेंट बढ़ गयी है। हर बार की तरह इस बार भी शो को सलमान खान होस्ट करेंगे।
इस बार के सीजन की थीम कुछ अलग होगी। कौन से कंटेस्टेंट्स इस शो का हिस्सा बनेंगे, इसके लिए कई नाम सामने आ चुके हैं और अब पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ चुका है।
कन्फर्म हुआ इस एक्ट्रेस का नाम!
अभी तक कंवर ढिल्लौं से लेकर फैसल शेख तक, कई नामी सितारों के नाम सामने आ चुके हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर किसी कंटेस्टेंट के नाम पर मुहर नहीं लगी है। मगर टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, अंकिता लोखंडे का नाम फाइनल हो चुका है। वह बिग बॉस 17 की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट बताई गई हैं।
इस दिन से शुरू हो सकता है शो
गौरतलब है कि 'बिग बॉस 17' की थीम सिंगल बनाम कपल है। अंकिता लोखंडे का नाम कपल के तौर पर सामने आया है। अगर ऐसा है तो शो में उनकी एंट्री पति विक्की जैन के साथ देखी जा सकती है। बहरहाल, 'बिग बॉस 17' का आगाज अक्टूबर के पहले हफ्ते में होने की संभावना जतायी जा रही है।
'दिल, दिमाग और दम' का खेल दिखाएंगे कंटेस्टेंट्स
इस बार के बिग बॉस गेम शो की पंचलाइन अलग है। कंटेस्टेंट्स 'दिल, दिमाग और दम' का खेल खेलते नजर आएंगे। जारी किए गए प्रोमो में सलमान खान ने इन तीन शब्दों को तीन अलग-अलग अवतार के साथ दिखा कर बोला था।
इन कंटेस्टेंट्स के नाम भी आए सामने
अंजुम फकीह, अर्जित तनेजा, ईशा मालविया, कंवर ढिल्लौं, हर्ष बेनीवाल, मुनव्वर फारुखी जैसे कुछ लोगों के नाम पर चर्चा बनी है।