Bigg Boss OTT 3: टीवी के बाद अब ओटीटी की बारी, शो में एंट्री लेगा ये यूट्यूबर?
HARYANATV24: बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है, जो छोटे पर्दे के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी फैंस का जमकर मनोरंजन करता है। हाल ही में बिग बॉस 17 का सफर समाप्त हुआ है।
इसके बाद से प्रशंसकों के बीच बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इस बीच बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए फेमस यूट्यूबर का नाम सामने आ रहा है। आइए जानते हैं कि सलमान खान के इस शो के लिए किसका नाम रेस में आगे चल रहा है।
बीते साल ओटीटी पर सलमना खान के जरिए बिग बॉस 2 को होस्ट करने के बाद इस शो को खूब लाइमलाइट मिली। जिस तरह से टीवी पर इस शो को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है, ठीक उसी तरह अब ओटीटी की तरफ फैंस आकर्षित होने लगे हैं।
बिग बॉस 17 के बाद से प्रशंसकों को बिग बॉस ओटीटी 3 का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिग बॉस ताजा खबर की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान के इस शो में फेमस यूट्यूबर महेश केशवाला बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं। हालांकि अभी इस मामले की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है।
महेश के यूट्यूब चैनल ठगेश पर करीब 5.39 मिलियन सब्सक्राइबर मौजूद हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स भी हैं। बताया जा रहा है बिग बॉस ओटीटी 2 और बिग बॉस 17 के लिए भी उनसे संपर्क किया था। ऐसे में अब तीसरी बार महेश से इस शो को लेकर बातचीत की जाने की खबर सामने आई है।
माना जा रहा है कि मई 2024 में बिग बॉस ओटीटी 3 को शुरू किया जा सकता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर इस शो को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।