Breaking: पंजाबी सिंगर Jasmine Sandlas को मिली जान से मारने की धमकी, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से आए फोन
HARYANATV24: पंजाबी गायिका जैसमीन सैंडलस को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली है। मिली खबर के अनुसार गायिका जैसमीन को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही विदेशी नंबरों से धमकियां मिलनी शुरू हो गई।
बताया जा रहा है कि गायिका का शनिवार यानी आज दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लाइव प्रोग्राम है।
गायिक को धमकी भरे फोन कॉल में कहा गया है कि वे उन्हें जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मार देंगे। धमकी भरे फोन कॉल के बाद जैसमीन सैंडलस दिल्ली के एक 5 सितारा होटल में ठहरी हैं, जहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। खुफिया विभाग भी इस फोन कॉल पर मिलने वाली धमकियों के बाद अलर्ट हो गया है।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इससे पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान समेत कई बड़े लोगों को जान से मारने की धमकी दी थी।
सलमान खान को मारने में लॉरेंस गैंग तीन बार नाकाम हो चुका है और लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। दिल्ली पुलिस और एनआईए लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर रही है।