Main Logo

फ्रेंडशिप-डे पर -दीपिका ने रणवीर सिंह के लिए शेयर किया पोस्ट

दीपिका ने एक कोट लिखा हुआ पोस्ट भी शेयर किया है
 | 
दीपिका ने एक कोट लिखा हुआ पोस्ट भी शेयर किया है

दीपिका पादुकोण ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपने पति रणवीर सिंह के लिए सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट शेयर किया है।

नोट के साथ दीपिका ने एक कोट लिखा हुआ पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी करने की खूबसूरती के बारे में लिखा है। उन्होंने लिखा है

कि अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी करना जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी है।

आपका पार्टनर ऐसा हो, जो आपकी खूबियों को पहचाने: दीपिका
दीपिका ने इस पोस्ट में रणवीर सिंह को टैग किया और लिखा- अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी करनी चाहिए।

और ये मैं हल्के में नहीं कह रही हूं, आप जिस इंसान से प्यार करते हैं, जिसके साथ अपनी जिंदगी गुजारने वाले हैं,

उससे आपकी सबसे अच्छी दोस्ती होनी चाहिए। कोई ऐसा इंसान जो हमेशा आपकी खूबियों को पहचानने के काबिल हो,

कोई ऐसा जिसके साथ आप खुलकर हंस सकें, जो आपको तब तक हंसा सके जब तक आप पेट पकड़ कर हंसने न लगें।

पार्टनर ऐसा हो जो आपको कभी डूबने ने दे: दीपिका
दीपिका ने आगे लिखा- प्यार और दोस्ती में समझदारी भी जरूरी है। जिंदगी किसी ऐसे इंसान से प्यार करने के लिए बहुत छोटी है जो आपको समझ न पाए।

जिनसे आप प्यार करें, उसके साथ ऐसा बॉन्ड होना चाहिए कि आप खुलकर रो भी सकें।

जिंदगी कई बार आपको निराश करेगी, तो आप किसी ऐसे के साथ होना चाहेंगे जो मुश्किल समय में आपके साथ खड़ा रहे, आपको संभाल ले।

उन्होंने लिखा- सबसे जरूरी ये है कि आप किसी ऐसे इंसान से प्यार करें जो आपको खुलकर जीना सिखा दे।

जो आपसे इतना प्यार कर सके कि गहरे से गहरे समंदर में भी आपको डूबने ने दे!

रणवीर सिंह ने इस पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में हार्ट, ईविल आई और फॉरेवर इमोजी के साथ रियेक्ट भी किया है।

दीपिका-रणवीर ने 2013 में फिल्म गोलियों की रासलीला: रामलीला के सेट से डेट करना शुरू किया था।

करीब 6 सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने 14 नवंबर 2018 को इटली में शादी की थी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended