Main Logo

परिणीति-राघव की शादी के लिए कुछ इस अंदाज में पहुंचे दिल्ली के CM केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान

 | 
परिणीति-राघव की शादी में पहुंचे CM Kejriwal-CM Maan

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री, आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शादी के लिए उदयपुर पहुंचे. शनिवार 23 सितंबर को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को एयरपोर्ट से बाहर आते हुए देखा गया.

राजनीतिक हस्तियों के गेस्ट लिस्ट में शामिल होने के चलते सिक्योरिटी पर खास ध्यान रखा हुआ है. दोनों ही नेताओं ने अपनी कार की ओर बढ़ते हुए मीडिया की तरफ हाथ हिलाया. 

कुछ घंटे पहले ही टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने परिणीति को इस खास दिन की शुभकामनाएं दीं. शनिवार (23 सितंबर) को सानिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर परिणीति की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "बधाई हो खूबसूरत लड़की (हार्ट इमोजी). तुम्हें सबसे बड़ी झप्पी देने की मेरी बारी है @parineetichopra."

परिणीति और राघव रविवार 24 सितंबर को उदयपुर के द लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंधेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति के आउटफिट्स डिजाइन करने वाले फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा हैं.

परिणीति की चचेरी बहन और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा शायद इस प्रोग्राम में शामिल नहीं हो पाएं. शादी के लिए प्रियंका की मां मधु चोपड़ा, हरभजन सिंह और राघव के चाचा पवन सचदेवा के साथ एफडीसीआई के चेयरमैन सुनील सेठी भी मौजूद थे.

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended