फैन ने श्रद्धा कपूर को घुटनों पर बैठकर दिया गुलाबों का गुलदस्ता, फिल्मी अंदाज में किया प्रपोज, वायरल हुआ वीडियो
श्रद्धा कपूर हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां उनके एक फैन ने घुटनों पर बैठकर फूलों के गुलदस्ते के साथ उनका स्वागत किया।
घुटनों पर बैठा फैन
दरअसल हुआ यूं की श्रद्धा कपूर एयरपोर्ट पर जैसे ही अपनी कार से उतरीं, उनका एक फैन हाथ में लाल गुलाबों का गुलदस्ता लिए उनके पास पहुंचा और उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज करने लगा। ये देख श्रद्धा शरमा गईं और उसे उठने के लिए कहा। वह जैसे ही खड़ा हुआ एक्ट्रेस ने बड़े ही प्यार से उससे हाथ मिलाया और उस शख्स के साथ फोटो क्लिक करवाई।
कैजुअल लुक में दिखीं खूबसूरत
एयरपोर्ट लुक की बात करे तो श्रद्धा कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने व्हाइट शॉर्ट्स के साथ ऑफ व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी। इस लुक को उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स के साथ कम्पलीट किया। एक्ट्रेस ने जिस तरह अपने फैन को ट्रीट किया ये देख लोग उनकी खूब प्रंशसा कर रहे हैं।
सादगी के कायल हुए फैंस
वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, '@श्रद्धा कपूर को प्रपोज करने का एक मौका तो हम सब डिजर्व करते हैं'। दूसरे ने लिखा, 'सबसे विनम्र स्टार'। तीसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत विनम्र और डाउन टू अर्थ पर्सन'।
श्रद्धा कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
श्रद्धा को आखिरी बार रणबीर कपूर के साथ 'तू झूठी मैं मक्कार' में देखा गया था। यह रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 8 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर और अनुभव सिंह बस्सी भी नजर आए थे।
अब श्रद्धा जल्दी ही राजकुमार राव के साथ 'स्त्री 2' में दिखाई देंगी। 'स्त्री 2’ की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इसके अलावा जल्द ही श्रद्धा नागिन, चालबाज इन लंदन, आर माधवन के साथ चंदा मामा दूर के और सूरज पंचोली के साथ धड़कन 2 में भी नजर आएंगी।