गुरदास मान का कनाडा का कॉन्सर्ट हुआ स्थगित, भारत और कनाडा के बीच विवादों का पड़ा असर
HARYANATV24: फेमस पंजाबी इंडस्ट्री के सिंगर गुरदास मान के गाने आज भी लोगों के दिलों पर छाए हुए हैं। पंजाब की हर शादी गुरदास मान के गानों के बिना आज भी अधूरी सी लगती है।
देश ही नहीं विदेश में भी मान जी के चाहने वाले हैं। ऐसे में अब सिंगर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, गुरदास मान का कनाडा में होने वाला कॉन्सर्ट को कुछ वक्त के लिए आगे बढ़ाया दिया है।
गुरदास मान का कनाडा कॉन्सर्ट स्थगित
गुरदास मान कनाडा में लाइव कॉन्सर्ट करने वाले थे, लेकिन भारत और कनाडा के बीच चलते विवादों के बीच इसे स्थगित कर दिया है। ऐसा हम नहीं बल्कि सिंगर की टीम ने कहा है।
PHOTOS | Punjabi singer Gurdas Maan’s forthcoming tour to Canada has been postponed "in light of the current diplomatic unrest between the two countries". pic.twitter.com/gyU8JIPSDn
— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2023