Main Logo

गुरदास मान का कनाडा का कॉन्सर्ट हुआ स्थगित, भारत और कनाडा के बीच विवादों का पड़ा असर

 | 
गुरदास मान का कॉन्सर्ट हुआ स्थगित

HARYANATV24: फेमस पंजाबी इंडस्ट्री के सिंगर गुरदास मान के गाने आज भी लोगों के दिलों पर छाए हुए हैं। पंजाब की हर शादी गुरदास मान के गानों के बिना आज भी अधूरी सी लगती है।

देश ही नहीं विदेश में भी मान जी के चाहने वाले हैं। ऐसे में अब सिंगर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, गुरदास मान का कनाडा में होने वाला कॉन्सर्ट को कुछ वक्त के लिए आगे बढ़ाया दिया है।

गुरदास मान का कनाडा कॉन्सर्ट स्थगित

गुरदास मान कनाडा में लाइव कॉन्सर्ट करने वाले थे, लेकिन भारत और कनाडा के बीच चलते विवादों के बीच इसे स्थगित कर दिया है। ऐसा हम नहीं बल्कि सिंगर की टीम ने कहा है।


 

हम समझते हैं कि यह खबर उनके फैंस के लिए निराशा वाली है। दोनों देशों के बीच इस समय राजनीतिक विवाद की वजह से और अप्रत्याशित परिस्थितियों पर सावधानीपूर्वक विचार और मूल्यांकन के बाद, यह निर्धारित किया गया है कि कार्यक्रम को रद्द करना इस समय के लिए सबसे जिम्मेदार और आवश्यक चीज है।'

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended