Main Logo

Waheeda Rehman दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुने जाने पर क्या बोलीं, पढ़िए

 | 
मेरी लिए दोहरी खुशी का मौका है– वहीदा रहमान

हाल ही में एक्ट्रेस को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है. ये जानकारी इन्फोर्मेशन और ब्रोडकास्टिंग मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर दी है. इस खबर को सुनने के बाद अब एक्ट्रेस ने भी अपनी खुशी जाहिर की है. 

मेरी लिए दोहरी खुशी का मौका है – वहीदा रहमान

वहीदा रहमान ने पीटीआई से बात करते हुए  दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिलने की खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि, ‘ आज ये घोषणा होना मेरे लिए दोहरी खुशी है..क्योंकि आज देव आनंद का जन्मदिन है, 'तोहफ़ा उनको मिलना था, मुझे मिल गया..।

अनुराग ठाकुर ने वहीदा रहमान के लिए कही ये बात

वहीं अनुराद ठाकुर ने वहीदा रहमान के लिए एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि, "मुझे ये घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में अपने बेहतरीन योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है.."

वहीदा रहमान ने अपने करियर में दी थी ये हिट फिल्में

आपको बता दें कि वहीदा रहमान ने अपने करियर में करीब हर सुपरस्टार के साथ काम किया था. उन्होंने हिंदी सिनेमा को 'कागज के फूल', 'चौदहवी का चांद', 'साहेब बीवी और गुलाम', 'गाइड', 'खामोशी'  जैसी कई सारी शानदार फिल्में दी हैं. एक्ट्रेस को फिल्म रेशमा और शेरा के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिल चुका है. इसके अलावा उन्हें पद्म श्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended