Main Logo

जापानी राजदूत 'जेलर' के गाने पर थिरके, अपने आप को रजनीकांत का फैन बताया, यूट्यूबर मेयो के साथ किया डांस

 | 
Japanese Ambassador Kaavaalaa Dance Video Goes Viral

रजनीकांत की फिल्म जेलर का गाना कवाला सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इसी बीच भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने इसी गाने पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो एक्स यानी ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए जापानी राजदूत ने खुद को तमिल सुपरस्टार रजनीकांत का फैन बताया है।

यूट्यूबर के साथ किया डांस

इस वीडियो में हिरोशी सुजुकी भारत में एक यूट्यूबर मेयो सान के साथ कवाला गाने पर थिरकते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने रजनीकांत के हुक स्टेप्स को कॉपी करते हुए दिखाई दिए।वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जापानी यूट्यूबर मेयो सान (@मेयोलवइंडिया) के साथ कवाला डांस वीडियो। रजनीकांत के लिए मेरा प्यार जारी है'। इसी के साथ उन्होंने रजनीकांत को टैग भी किया है और उनकी हालिया रिलीज फिल्म जेलर का नाम भी लिखा है। साथ ही वीडियो क्रेडिट जापानी यूट्यूबर मेयो सैन की टीम को दिया है।

10 अगस्त को रिलीज हुई जेलर
रजनीकांत की फिल्म जेलर 10 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई है। इस फिल्म के जरिए सुपरस्टार दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, मोहनलाल, राम्या कृष्णन, प्रियंका अरुल मोहन, शिव राजकुमार योगी बाबू, वसंत रवि और विनायकन भी हैं। फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended