Main Logo

'केदारनाथ' मूवी के 5 साल पूरे: Sara ने किया पोस्ट, सुशांत को लेकर कही ये बात

 | 
5 Years of Kedarnath Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान

HARYANATV24: एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने अभिनय की शुरुआत अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से की थी। इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आए थे। साल 2018 में रिलीज हुई इस मूवी को आज 7 दिसंबर 2023 को पांच साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है।

पुरानी यादों को किया ताजा

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने 'केदारनाथ' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। अब फिल्म के पांच साल पूरे होने पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है।

इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा '5 साल और गर्म और मसालेदार मैगी का स्वाद, गीली मिट्टी की गंध, भोर से पहले का समय, ठंडी बारिश का स्वाद, जिसे मैं छिटपुट कंपकंपी के बीच अनजाने में पी लेती थी। जब गट्टू सर कहते थे कि कैमरा घुमाओ, तो मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती थी, मेरी उत्सुकता और सवाल, सुशांत से पूछते थे कि मैं बेहतर बनने के लिए क्या कर सकती हूं।

उनकी निस्वार्थ और बिना शर्त मदद और समर्थन, आकाश में नाचते विभिन्न रंगों पर विस्मय और फिर जादुई रूप से प्रतिबिंबित होना। पैकअप के समय सूरज की किरणों का मेरे थके हुए, ठंडे चेहरे पर पड़ने का एहसास- यह सब कल की तरह ताजा महसूस होता है।

इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि 5 साल पहले, सिल्वर स्क्रीन ने कहा था 'सारा अली खान का परिचय' और एक भी दिन ऐसा नहीं होगा, जब मैं इस फिल्म के हर पल को दोबारा नहीं जीना चाहूंगी। मुझे मुक्कू देने के लिए धन्यवाद। जय भोलेनाथ। अप्रैल में आती हूं, 7.12.2018।

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

सारा अली खान के इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'सर्वश्रेष्ठ मूवी में से एक, मिस यू एसएसआर'। एक अन्य ने लिखा 'केदारनाथ फिल्म बेहद खास है 'मुक्कू और 'मंसूर' की प्रेम कहानी हमेशा जादुई रहती है'। तीसरे यूजर ने लिखा 'लव इट'।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended