माधुरी, रेणुका ने याद की सांझा- कहा, हम आपके हैं कौन के सेट पर नहीं था वॉशरूम, डर से पानी नहीं पीती थीं
1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने माधुरी दीक्षित के साथ काम किया था। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रेणुका ने सेट पर माधुरी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। रेणुका ने बताया कि फिल्म के सेट पर वॉशरूम नहीं था इसलिए वो शूटिंग के शुरुआती दिनों में पानी पीना अवॉइड करती थीं। यह बात सेट पर माधुरी ने नोटिस कर ली। इसके बाद उन्होंने रेणुका को हाइड्रेटेड रहने की बहुमूल्य सलाह दी। साथ ही उन्हें आउटडोर शूटिंग पर भी पानी पीते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
माधुरी ने बताया स्किन प्रॉब्लम हो सकती है
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में रेणुका ने कहा, ‘माधुरी ने कहा कि भले ही सेट पर वॉशरूम की परेशानी हो पर फिर भी आप पानी कम मत पीजिए। इससे स्किन प्रॉब्लम हो सकती है।’ माधुरी ने कहा कि भले ही आप आउटडोर शूट पर हों पर पानी कम मत पीजिए। हम चार महिलाओं को अपने साथ ले जाकर मैनेज कर लेंगे पर पानी कम पीने से स्किन इश्यूज हो जाएंगे।’
चुभने थे लाइट्स और रिफ्लेक्टर्स
रेणुका ने आगे कहा, ‘उस वक्त सेट पर बहुत चुभने वाली लाइट्स यूज की जाती थी और रिफ्लेक्टर्स भी बहुत हार्ड होते थे। यकीनन ही कोई पानी ना पिए तो उसको डी-हाईड्रेशन हो सकता था। मेरे लिए माधुरी की यह सलाह बहुत वैल्युएबल थी क्योंकि सेट पर पहले दो दिन मैंने पानी ही नहीं पिया था। मैं होटल पहुंचकर ही पानी पीती थी।’
फिल्म में उस दौर में की थी 250 करोड़ की कमाई
1994 में रिलीज हुई हम आपके हैं कौन ने उस दौर में वर्ल्ड वाइड 250 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे। फिल्म में दोनों के अलावा रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, अनुपम खेर, रीमा लागू समेत कई बड़े कलाकार नजर आए थे।