Main Logo

इजराइल में फंसी नुसरत भरूचा सही सलामत भारत लौटीं, एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखा डर

 | 
नुसरत भरूचा सही सलामत भारत लौटीं

HARYANATV24:  फिलिस्तीन ने इजरायल पर हमला किया। इस बीच खबर आई कि नुसरत भरूचा इजराइल में फंस गई है, जिसके चलते एक्ट्रेस से संपर्क नहीं हो पा रहा है था। हालांकि, अब एक्ट्रेस अपने देश वापस लौट आई हैं।

मुंबई लौटी  नुसरत भरूचा

समाचार एजेंसी ANI ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बॉडीगार्ड के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रही है। उन्होंने मीडिया  से कहा, मैं घर आ गई हूं मुझे घर जाने दे, प्लीज मुझे गाड़ी तक जाने दे और वह अपनी गाड़ी में बैठकर घर की और निकल गई।


 

दूतावास की मदद से लौटी भारत

इससे पहले ANI ने बताया था कि आखिरकार अभिनेत्री नुसरत भरुचा से संपर्क किया गया और दूतावास की मदद से उन्हें सुरक्षित घर वापस लाया जा रहा है। वह सुरक्षित हैं और भारत आ गई हैं।

बता दें कि नुसरत हाइफी फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए इजराइल गई थी और हमास के हमले के बाद उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended