Main Logo

Punjab: कैंसर ने छीनी बच्चे की आंखों की रोशनी, सलमान खान ने यूं पूरी की इच्छा

 | 
Salman Khan Met A Three Year Old Cancer Suffering Child

HARYANATV24: पंजाब के लुधियाना के रहने वाले तीन साल के बच्चे की आंखों की रोशनी कैंसर ने छीन ली। मुंबई के टाटा कैंसर अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से मिलने की इच्छा जताई।

इसके बाद सलमान खान बच्चे की इच्छा पूरी करने अस्पताल पहुंचे और बाद में अपने बंगले पर मिलने भी बुलाया। बच्चे का नाम जगनबीर सिंह जग्गू है। वह लुधियाना के मॉडल टाउन का रहने वाला है।

बच्चे ने ब्रेसलेट को छूकर सलमान खान को पहचाना और कई सवाल पूछे। बच्चे ने कहा कि सलमान को देख नहीं सकता हूं। मेरी इच्छा अधूरी रह गई है। बच्चे का सात महीने तक मुंबई में इलाज हुआ और अब वह बिल्कुल स्वस्थ है।

मॉडल टाउन में रहने वाले कारोबारी पुष्पिंदर सिंह की पत्नी और पीड़ित बच्चे जग्गू की मां सुखबीर कौर ने बताया कि सितंबर 2018 में उनका बेटा ज्यादा नींद लेने लगा और खाना कम खाता था। 30 सितंबर को जग्गू की आंखों की रोशनी चली गई। डीएमसी अस्पताल में जांच करवाई तो पता चला कि वह कैंसर पीड़ित है और चौथी स्टेज पर है। इसके बाद जग्गू को मुंबई स्थित टाटा कैंसर अस्पताल ले जाया गया। 

वहां मेक माय इच्छा फाउंडेशन ने जग्गू से इच्छा पूछी। इस पर जग्गू ने कहा कि वह सलमान खान से मिलना चाहता है। संस्था के सदस्यों ने सलमान खान तक जग्गू का वीडियो पहुंचाया। सात नवंबर 2018 को सलमान जग्गू से मिलने पहली बार टाटा कैंसर अस्पताल पहुंचे।


जग्गू ने कहा कि सलमान खान ने उसे दो टी-शर्ट और दो पैंट दिए हैं। एक रुमाल पर सलमान ने उसकी सेहत तंदुरुस्ती के लिए मैसेज लिखा है। जग्गू के परिवार ने कहा कि अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended