Main Logo

लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन शादी के साथ बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा, खुशियों से झूमे गांववासी

 | 
लिन के साथ शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा

HARYANATV24: बॉलीवुड में अपने अभिनय की धाक जमाने वाले रोहतक के अभिनेता रणदीप हुड्डा की बुधवार को मणिपुर में शादी हुई तो उनके पैतृक गांव रोहतक के जसिया में भी ग्रामीणों ने शादी की खुशियां मनाई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रणदीप की शादी से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। शादी के बाद नवदंपती गांव में भी आएंगे।

मणिपुरी की लैशराम के साथ शादी के बंधन में बंधे हुड्डा

अभिनेता रणदीप हुड्डा बुधवार को मणिपुरी की लैशराम के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। जिले के जसिया के ग्रामीणों ने भी रणदीप की शादी की खुशियां मनाईं। दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा का पैतृक गांव जसिया है।

रणदीप हुड्डा ने बुधवार को मणिपुर में मणिपुरी रस्मों से शादी की है। रणदीप हुड्डा ने मणिपुरी मॉडल और अभिनेत्री लिन लैशराम से शादी की है। वे मणिपुर के इंफाल में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच शादी के बंधन में बंध गए।

जसिया के सरपंच ओम प्रकाश हुड्डा का कहना है कि गांव के लाडले रणदीप बॉलीवुड में देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। नव दंपती जब गांव में आएंगे तो समारोह किया जाएगा और उन्हें आशीर्वाद देंगे। वहीं, इंदु हुड्डा ने बताया कि रणदीप उनके नाते में भाई लगते हैं और अब उन्होंने शादी की है तो सभी ग्रामीणों में बहुत खुशी है।

रणदीप के शादी के बंधन में बंधने पर जसिया गांव में रहने वाली उनकी चाची-ताईयों व बहनों सहित सभी ग्रामीणों में खुशी है। रणदीप की चाची ने बताया कि रणदीप जमीन से जुड़े हुए हैं।

वे जब गांव आते हैं तो सभी से हंसी खुशी मिलते हैं। दो माह पहले भी वे गांव में आए थे तो सभी से मिले थे। अब वो बहुत बड़े आदमी हो गए हैं। वे सब उनसे पहले भी शादी करने की बात कहते थे। अब रणदीप की शादी होने से ग्रामीणों में बहुत खुशी है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended