Main Logo

रॉकी-रानी की पांच दिनों में कलेक्शन ₹60 करोड़ के पार शानदार कमाई का सिलसिला जारी:मंगलवार को ₹7.30 करोड़ रही कमाई

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है।

 | 
रॉकी-रानी

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है।

फिल्म ने मंगलवार को 7.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 60.22 करोड़ रुपए हो गया है।

वीक डेज के बावजूद फिल्म अच्छी कमाई कर रही है।

हालांकि रविवार के मुकाबले सोमवार और मंगलवार को कलेक्शन में थोड़ी गिरावट जरूर आई है,

फिर भी पहले पांच दिनों में फिल्म की टोटल कमाई खराब नहीं कही जा सकती है।

पहले दिन- ₹11.10 करोड़, दूसरे दिन- ₹16.05 करोड़

माउथ पब्लिसिटी और पॉजिटिव रिस्पॉन्स से फिल्म को फायदा हुआ
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म दूसरे वीकेंड पर भी अच्छी ग्रोथ दिखा सकती है।

करण जौहर की इस फैमिली ड्रामा फिल्म को लोग पसंद कर रहे हैं।

थिएटर्स में भीड़ देखी जा सकती है। फिल्म को लेकर माउथ पब्लिसिटी काफी ज्यादा हुई है।

इसका प्रभाव फिल्म के कलेक्शन में देखा जा सकता है।

जया बच्चन, धर्मेन्द्र और शबाना आजमी भी काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापस दिखाई दिए।

जया बच्चन, धर्मेन्द्र और शबाना आजमी भी काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापस दिखाई दिए।

रणवीर सिंह की पिछली दो फिल्में डिजास्टर, अब रॉकी-रानी से उम्मीदें
रणवीर सिंह को रॉकी और रानी से काफी उम्मीदें हैं। उनकी पिछली दो फिल्में सुपर फ्लॉप रही हैं।

रोहित शेट्टी के डायरेक्शन वाली फिल्म सर्कस सिर्फ 35.65 करोड़ रुपए ही कमा सकी थी।

जयेशभाई जोरदार की स्थिति तो उससे भी खराब थी। बॉक्स ऑफिस पर इसने सिर्फ 15.59 करोड़ रुपए ही जुटाए थे।

फिल्म '83' एवरेज रही थी जबकि गली बॉय ने अच्छा कारोबार किया था।

रॉकी और रानी का अब तक का कलेक्शन तो बेहतर रहा है। अब आने वाले समय में फिल्म की कमाई का सिलसिला जारी रहता कि नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा।

आलिया भट्ट की पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड 50-50
आलिया भट्ट की पिछली कुछ फिल्में हिट रही हैं। उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र ने 257.44 करोड़ का कलेक्शन किया था। हालांकि फिल्म के बजट के हिसाब कलेक्शन बेहतर नहीं था।

गंगूबाई काठियावाड़ी जरूर हिट साबित हुई थी। इसके अलावा राजी सुपरहिट थी, लेकिन कलंक फ्लॉप हो गई थी।

हमने इस लिस्ट में RRR को शामिल नहीं किया है, क्योंकि आलिया का उसमें कैमियो था।

178 करोड़ में बनी है फिल्म, 160 करोड़ रिलीज के पहले कमाए
फिल्म ने पहले पांच दिनों में 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म का टोटल बजट तकरीबन 178 करोड़ रुपए है।

इस हिसाब से फिल्म ने अपना बजट तकरीबन-तकरीबन निकाल लिया है।

फिल्म ने अब तक डिजिटल राइट्स से 80 करोड़ और सेटेलाइट राइट्स से 50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

करण जौहर ने हाल ही में बतौर फिल्म मेकर इंडस्ट्री में 25 साल पूरे किए हैं।

करण जौहर ने हाल ही में बतौर फिल्म मेकर इंडस्ट्री में 25 साल पूरे किए हैं।

इसके अलावा मेकर्स ने इसके म्यूजिक राइट्स को 30 करोड़ रुपए में बेचा है। इन सबको मिलाकर अब तक 160 करोड़ की रिकवरी हो चुकी है।

इस हिसाब से फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही 90% बजट की रिकवरी कर ली थी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended