सलमान खान आए बाल्ड लुक में नजर, क्या तेरे नाम-2 के लिए अपनाया है लुक? सस्पेंस बरकरार
HaryanaTV24: सलमान खान ने अपने नए लुक से सभी को चौंका दिया है। रविवार रात सुपरस्टार को बाल्ड लुक में मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
भाईजान का नया लुक
वीडियो में सलमान अपनी सिक्योरिटी टीम के साथ मुंबई की एक पार्टी में शामिल हुए। सलमान इससे पहले फिल्म तेरे नाम और सुल्तान में गंजे लुक में नजर आ चुके हैं। इस दौरान एक्टर ब्लैक शर्ट और मैचिंग पैंट में नजर आए। वह अपनी कार से बाहर निकले और रेस्टोरेंट के अंदर जाने से पहले आसपास के लोगों से हाथ मिलाया।
भले ही सलमान ने अपने इन नए लुक के बारे में कुछ नहीं कहा, पर हेयर स्टाइल को देख कर अटकलें लगने लगीं। फैंस का मानना का है की सलमान ने ये लुक 'तेरे नाम 2' के लिए अपनाया है।
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
सलमान ने अपने इस नए लुक से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग एक्टर के लुक को पसंद कर रहे तो वहीं कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'तेरे नाम 2 लाने की तैयारी।' दूसरे ने लिखा, इसे नया लुक नहीं टकला कहते हैं।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'भाई खतरनाक लग रहे हो, ये आजकल के कबीर सिंह वाले जमाने के लड़के क्या समझेंगे।'