Main Logo

Bulletproof Nissan Patrol की सलमान खान करते हैं सवारी, जानिए क्या है इसमें खास?

 | 
आखिर क्या खास है सलमान की इस कार में ?

HARYANATV24: एक्टर सलमान खान की सुरक्षा पहले के कंपैरिजन में काफी बढ़ गई है। सलमान खास जिस बुलेट प्रूफ कार से घूमते हैं उसके बारे में इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं।

हाल ही में किया गया स्पॉट

हाल ही में एक्टर सलमान खान को निसान पेट्रोल की सवारी करते हुए स्पॉट किया गया था। इस गाड़ी को खासतौर पर सलमान के प्रोटेक्शन के लिए भारत लाया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता सलमान खान के घर एक बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल लक्जरी एसयूवी आई है।

गोलियों का नहीं होता असर

अधिकांश निजी सुरक्षा कंपनियां पेट्रोल पर बुलेटप्रूफ ग्लास को रेट्रोफिटिंग करवाते हैं और अपनी जरूरतों के हिसाब इसको कस्टमाइज करते हैं। इसमें इतने एडवांस ग्लास लगाए जाते हैं, जिसपर हाइ पावर वाली गोलियों का भी असर नहीं होता है।

इससे पहले सलमान खान टोयोटा की इस गाड़ी की करते थे सवारी

नई निसान पेट्रोल बुलेटप्रूफ टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 की जगह लेती है, जिसे अभिनेता पहले इस्तेमाल करते थे। जिस गाड़ी से सलमान खान को उतरते हुए देखा गया है।

निसान पेट्रोल मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया में काफी लोकप्रिय है। खासतौर पर लोग इस अपने जरुरत के अनुसार कस्टमाइज बुलेटप्रूफिंग करवाते हैं।

एक्टर सलमान खान की सुरक्षा पहले के कंपैरिजन में काफी बढ़ गई है। सलमान खास जिस बुलेट प्रूफ कार से घूमते हैं उसके बारे में इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं।

हाल ही में किया गया स्पॉट

हाल ही में एक्टर सलमान खान को निसान पेट्रोल की सवारी करते हुए स्पॉट किया गया था। इस गाड़ी को खासतौर पर सलमान के प्रोटेक्शन के लिए भारत लाया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता सलमान खान के घर एक बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल लक्जरी एसयूवी आई है।

गोलियों का नहीं होता असर

अधिकांश निजी सुरक्षा कंपनियां पेट्रोल पर बुलेटप्रूफ ग्लास को रेट्रोफिटिंग करवाते हैं और अपनी जरूरतों के हिसाब इसको कस्टमाइज करते हैं। इसमें इतने एडवांस ग्लास लगाए जाते हैं, जिसपर हाइ पावर वाली गोलियों का भी असर नहीं होता है।

इससे पहले सलमान खान टोयोटा की इस गाड़ी की करते थे सवारी

नई निसान पेट्रोल बुलेटप्रूफ टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 की जगह लेती है, जिसे अभिनेता पहले इस्तेमाल करते थे। जिस गाड़ी से सलमान खान को उतरते हुए देखा गया है।

निसान पेट्रोल मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया में काफी लोकप्रिय है। खासतौर पर लोग इस अपने जरुरत के अनुसार कस्टमाइज बुलेटप्रूफिंग करवाते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended