Main Logo

Shah Rukh Khan का 58वां बर्थडे आज, 'मन्नत' के बाहर उमड़े फैंस, SRK ने कहा-विश्वास नहीं हो रहा..

 | 
Shah Rukh Khan का 58वां बर्थडे, 'मन्नत' के बाहर उमड़े फैंस

HARYANATV24: सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपना 58वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। उन्होंने आधी रात घर के बाहर अपने फैंस का अभिवादन किया जो अपने पसंदीदा अभिनेता को शुभकामनाएं देने के लिए मुंबई में उनके आवास 'मन्नत' के बाहर इकट्ठे हुए थे।

अपने फैंस से मिलने के बाद, शाहरुख ने गुरुवार तड़के X (पूर्व में ट्विटर) पर जन्मदिन की सभी शुभकामनाओं के लिए प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने लिखा, "यह अविश्वसनीय है कि आप में से इतने सारे लोग आते हैं और देर रात तक मुझे शुभकामनाएं देते हैं। मैं सिर्फ एक अभिनेता हूं। मुझे इस बात से ज्यादा खुशी कुछ नहीं होती कि मैं आपका थोड़ा मनोरंजन कर सकूं। मैं आपके प्यार के सपने में रहता हूं।" . मुझे आप सभी का मनोरंजन करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद।  

अभिनेता देर रात अपने मुंबई बंगले की बालकनी पर दिखाई दिए और अपने फैंस को हाथ हिलाकर और फ्लाइंट किस देकर उनका अभिनादन किया।  किंग खान ने इस अवसर को अपने प्रशंसकों के सामने अपने सिग्नेचर आर्म पोज़ भी दिए। इस दौरान कई लोग अपने साथ मिठाई, टी-शर्ट और शाहरुख के बड़े-बड़े पोस्टर भी ले गए।

हर साल बॉलीवुड के 'किंग खान' की एक झलक पाने के लिए फैंस बड़ी संख्या में शाहरुख के घर के बाहर इकट्ठा होते हैं और फैंस ने इस साल भी अपना ये सिलसिला जारी रखा. शाहरुख का करिश्माई व्यक्तित्व उनके विशाल प्रशंसक वर्ग में झलकता है। सुपरस्टार ने दर्शकों को 'बाजीगर', 'कभी हां कभी ना', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'कल हो ना हो', 'वीर जारा' और कई अन्य यादगार फिल्में दी हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended