Main Logo

Bigg Boss 17 के ये सदस्य टॉप 4 में शामिल हुए, इस कंटेस्टेंट के नाम की तो उम्मीद आपने भी नहीं की होगी

 | 
टॉप 4 में शामिल हुए बिग बॉस के ये सदस्य

HARYANATV24: बिग बॉस सीजन 17 शो अपने चौथे वीक में पहुंच चुका है। जहां इस हफ्ते घर से कोई एक नहीं, बल्कि 9 सदस्य बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट्स देने से पीछे नहीं रह रहे हैं। इस हफ्ते कौन से चार कंटेस्टेंट ने दर्शकों का जीता है दिल और कौन हैं इस वक्त बिग बॉस का नंबर 1 खिलाड़ी, यहां पर पढ़ें-

हाल ही में बिग बॉस की खबरें देने वाले 'द खबरी' ने बताया कि फिलहाल के गेम में दर्शकों को सिर्फ चार कंटेस्टेंट का गेम ही सबसे ज्यादा रास आ रहा है। बिग बॉस 17 के जिस कंटेस्टेंट का शातिर दिमाग और विनम्र व्यवहार लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है, वह हैं मुनव्वर खिलाड़ी। जिनका घर में झगड़ा कम देखने को मिलता है, लेकिन उनका प्वाइंट ऑफ व्यू दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

अंकिता-मनारा और ये सदस्य टॉप 4 में हुआ शामिल

इस हफ्ते जिन चार सदस्यों का गेम दर्शकों को सबसे ज्यादा मजबूत लग रहा है, उसमें मुनव्वर के बाद दूसरा नाम अंकिता लोखंडे का है। जो किसी से भी भिड़ने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हट रही हैं। इसके अलावा तीसरे नंबर पर अभिषेक कुमार है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं।

चौथे नंबर पर जिस कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बनाई है, वह मनारा चोपड़ा हैं, जिनका कभी स्वीट तो कभी स्पाइसी अंदाज दर्शकों को देखने को मिल रहा है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended