Main Logo

क्या शाहरुख के बेटे आर्यन और काजोल की बेटी नीसा को लेकर बनेगा DDLJ का रीमेक, पढ़िए ये रिपोर्ट

 | 
क्या बनेगा DDLJ का रीमेक!

HARYANATV: शाहरुख खान स्टारर मल्टीस्टारर फिल्म ‘जवान’ की कास्टिंग बॉलीवुड के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने की है। हाल ही में एक इंटरव्यू में जब मुकेश से पूछा गया कि जवान की कास्टिंग के दौरान शाहरुख ने क्या इनपुट्स दिए थे? तो उन्होंने कहा कि शाहरुख कभी भी डायरेक्टर के विजन में दखल नहीं करते।

इसके अलावा मुकेश ने कहा कि शाहरुख और काजोल की सुपरहिट फिल्म DDLJ के रीमक के लिए उनके बच्चे आर्यन और नीसा ही परफेक्ट कास्टिंग हैं।

शाहरुख खान के साथ कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा।

शाहरुख खान के साथ कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा।

डायरेक्टर को देते हैं किंग जैसा फील
मुकेश ने कहा, ‘भले ही शाहरुख इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे पर उन्होंने कास्टिंग में कभी कोई दखलंदाजी नहीं की। शाहरुख कभी भी डायरेक्टर के विजन में भी दखल नहीं करते। वो डायरेक्टर को अपने फैसले खुद लेने देते हैं। वो अपने साथ काम करने वाले डायरेक्टर को एकदम किंग जैसा फील करवाते हैं।’

जवान के डायरेक्टर एटली के साथ शाहरुख खान।

जवान के डायरेक्टर एटली के साथ शाहरुख खान।

DDLJ रीमेक के लिए आर्यन और नीसा परफेक्ट
वहीं जब मुकेश से पूछा गया कि ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (DDLJ) के रीमेक के लिए वो किसे कास्ट करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘आर्यन बहुत चार्मिंग है। वो कमाल का एक्टर भी है। रीमेक में शाहरुख की जगह ले सकता है।

वहीं काजोल का रोल खुद उनकी बेटी नीसा देवगन प्ले कर सकती हैं। वो बेहद खूबसूरत हैं और एक्टिंग करने के लिए तैयार हो रही हैं।’

आर्यन और नीसा अक्सर अपने कॉमन फ्रेंड्स की पार्टी में साथ नजर आते हैं।

आर्यन और नीसा अक्सर अपने कॉमन फ्रेंड्स की पार्टी में साथ नजर आते हैं।

मनी हाइस्ट की रीमेक नहीं है जवान
इसी इंटरव्यू में मुकेश ने बताया कि अगर लोगों को लगता है कि ‘जवान’ मशहूर वेब सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ की रीमेक है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे देखकर आप बोलेंगे.. क्या तो देख लिया है।

फिल्म का ऑडियो लॉन्च 30 अगस्त को चेन्नई में किया जाएगा। 7 सितंबर को फिल्म रिलीज होगी।

फिल्म का ऑडियो लॉन्च 30 अगस्त को चेन्नई में किया जाएगा। 7 सितंबर को फिल्म रिलीज होगी।

7 सितंबर को होगी रिलीज
बात करें फिल्म जवान की तो यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही। फिल्म में शाहरुख खान ने पहली बार साउथ के डायरेक्टर एटली के साथ काम किया है। शाहरुख के अलावा इसमें नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और संजय दत्त समेत कई बड़े कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में शाहरुख खान एक बार फिर डबल रोल में और करियर में पहली बार बाल्ड लुक में दिखेंगे।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended