अभिषेक बच्चन और बेटी अराध्या के साथ Cannes Film Festival 2022 के लिए रवाना हुईं ऐश्वर्या राय
फ्रांस में आयोजित कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारती की कई बड़ी हस्तियां शिरकत कर पहुंच गई हैं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, हिना खान और तमन्ना भाटिया के बाद अब अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या बच्चने का साथ फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को अपनी बेटी के साथ सोमवार रात मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया था, जहां से वो कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में शामिल होने के लिए फ्रांस रवाना हुए। एयरपोर्ट से रवाना होते हुए अभिनेत्री के इस वीडियो को पैपराजी फोटोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है, ऐश्वर्या राय ब्लैक कलर की मैचिंग ड्रेस के साथ एक ओवर साइज कोट पहने हुए दिख रही हैं। जबकि आराध्या पिंक कलर की टी-शर्ट और जीन्स पहने हुए दिख रही हैं।
आपको बता दें ये कोई पहली बार नहीं है, जब ऐश्वर्या कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने हुस्न के जलवे बिखने के लिए पहुंची हों। वो हर साल ब्यूटी ब्रांड को रिप्रजेंट करती हैं और फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वहीं, साल 2018 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में बटरफ्लाई लुक में अपने फैंस का ध्यान आकार्षित किया था।
वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो मणिरत्नम की आगामी फिल्म पोन्नियिन सेल्वान में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के तमिल उपन्यास पर आधारित है। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘फन्ने खां’ में देखा गया था। इस फिल्म में वो उन्होंने अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ अहम किरदार निभाया है।