Main Logo

रनवे-34:फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स ने अजय देवगन की ‘रनवे-34’ पर लगाए आरोप, कहा-सच्‍चाई से कोसों दूर है फिल्‍म

एक्टर अजय देवगन इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म रनवे-34 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जिसमें अजय ने पायलट का रोल प्ले किया है। अब हाल ही में फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स ने अजय की इस फिल्म में पायलट्स को गलत डंग से पेश करने का आरोप लगाया है। फिल्म
 | 
रनवे-34:फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स ने अजय देवगन की ‘रनवे-34’ पर लगाए आरोप, कहा-सच्‍चाई से कोसों दूर है फिल्‍म

एक्टर अजय देवगन इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म रनवे-34 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जिसमें अजय ने पायलट का रोल प्ले किया है। अब हाल ही में फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स ने अजय की इस फिल्म में पायलट्स को गलत डंग से पेश करने का आरोप लगाया है। फिल्‍म में यह दावा किया गया है कि यह असल घटनाओं पर आधारित है। लेकिन, फेडरेशन का कहना है कि फिल्‍म पूरी तरह से काल्‍पनिक कहानी पर आधारित है।

फिल्‍म को लेकर दावा किया गया है कि यह 2015 में दोहा से कोच्‍च‍ि आ रही फ्लाइट के क्रैश लैंडिंग की असली कहानी पर आधारित है। मौसम खराब होने और विजिबिलिटी लो होने के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें कई यात्रियों की मौत हो गई थी। लेकिन पायलट फेडरेशन का कहना है कि फिल्‍म में जो दिखाया गया है, वह सच्‍चाई से कोसों दूर है।

सच्‍चाई से कोसों दूर है फिल्म
पायलट फेडरेशन के सेक्रेटरी कैप्‍टन सीएस रंधावा ने एक बयान जारी कर ‘रनवे 34’ की निंदा की है। उन्होंने कहा, ‘फिल्‍म में पायलट्स के प्रोफेशन को जिस तरह से दिखाया गया है, वह सच्‍चाई से कोसों दूर है। जिस तरह से फिल्‍म में दिखाया है, वह विमान में सफर करने वाले यात्रियों के मन में कई तरह के भ्रामक संदेह पैदा कर सकता है।’

रंधावा आगे कहते हैं, ‘हम सभी मनोरंजन के लिहाज से फिल्म डायरेक्‍टर के आर्टिस्‍ट‍िक लाइसेंस की सराहना करते हैं और इसका आनंद लेते हैं। लेकिन एक रोमांचक कहानी के नाम पर एयरलाइन पायलट्स के बीच जिस तरह से इसमें प्रोफेशनलिज्‍म दिखाया गया है और इसके होने का दावा किया गया है, यह सही नहीं माना जाना चाहिए। पायलट्स हर दिन हजारों फ्लाइट्स में जिम्मेदारी और पूरी सुरक्षा के साथ यात्र‍ियों को लेकर उड़ान भरते हैं।’

सच्‍ची घटना पर आधारित नहीं है फिल्म
FIP ने अपने बयान में कहा है कि फेडरेशन फिल्‍म के इस दावे को खारिज करता है कि यह सच्‍ची घटना पर आधारित है। इस बात पर जोर देते हुए बयान में कहा गया है, “यह बात हम फिर से कह रहे हैं कि फिल्म में जो किरदार है, वह हमारे पेशे का सही और सच्‍चे तरीके से प्रतिनिधित्व नहीं करता है। हमारी इंडस्‍ट्री में मादक पदार्थों को लेकर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है। हमारे पायलट अपनी कंपनियों, एविएशन रेगुलरेटरी और जनता के भरोसे पर खरा उतरने के लिए प्रोफेशनलिज्‍म के के सबसे ऊंचे मानकों का पालन करते हैं।”

29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी रनवे-34
पायलट फेडरेशन ने कहा कि फिल्म जो दिखा रही है और जिस रियलिटी की बात कर रही है, उसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। देशभर में 8 हजार से ज्यादा पायलट हैं, जो जवाबदेही, ट्रेनिंग और प्रोफेशनलिज्‍म के उच्चतम संभव मानकों को अपनाते हैं। किसी भी इंडस्‍ट्री में शायद ही कभी यह देखा जाता है। किसी भी पायलट के ऊपर दुनिया भर में लाखों यात्रियों और महंगे उपकरणों की जिम्‍मेदारी होती है। बता दें कि अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended