Main Logo

पिछले 24 घंटे में देश में मिले कोरोना के 1,569 नए केस, 19 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,569 मामले सामने आए हैं। कल यानी सोमवार के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में करीब 28 फीसद की कमी दर्ज की गई है। बता दें कि सोमवार को देशभर में कोरोना के
 | 
पिछले 24 घंटे में देश में मिले कोरोना के 1,569 नए केस, 19 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,569 मामले सामने आए हैं। कल यानी सोमवार के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में करीब 28 फीसद की कमी दर्ज की गई है। बता दें कि सोमवार को देशभर में कोरोना के कुल 2,202 मामले मिले थे।

मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में कोरोना से 19 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं, इस दौरान 2,467 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर अब 16,400 रह गए हैं। बता दें अब तक कुल 4 करोड़ 25 लाख 84 हजार 710 लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं, इसके अलावा कुल 5 लाख 24 हजार 260 लोगों की मौत हो चुकी है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended