Anant Ambani के प्री-वेडिंग फंक्शन, वेन्यू से लेकर ड्रेस कोड तक है सब यूनिक, देखें इनविटेशन कार्ड
HARYANATV24: उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अब से कुछ ही महीनों में दूल्हा बनने वाले हैं। जामनगर में उनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं, जिसे खास बनाने में अंबानी परिवार किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ता नजर आ रहा है।
प्री वेडिंग फंक्शन का कार्ड वायरल
1 से 3 मार्च तक अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन्स आयोजित होंगे। सभी फंक्शन्स का आगाज शाही अंदाज में होगा, जिससे कि लंबे समय तक इसे कोई भूल न सके। बॉलीवुड और बिजनेस वर्ल्ड के साथ ही हॉलीवुड की भी मशहूर हस्तियां जामनगर में होने वाली पार्टी में शामिल होंगी। तैयारियों के बीच प्री वेडिंग फंक्शन के इनविटेशन कार्ड की झलक सामने आई है, जिसे देखने के बाद फैंस ने इस बात का अंदाजा लगाया है कि जब कार्ड इतना शानदार है, तो फंक्शन कितने मजेदार होंगे।
1-3 मार्च तक होंगे ये प्रोग्राम
फैन पेज की तरफ से 8 पेज लंबे इनविटेशन कार्ड का वीडियो शेयर किया गया है। इसमें वेन्यू से लेकर प्रोग्राम्स और ड्रेस कोड तक की पूरी जानकारी दी गई है। प्री वेडिंग की शुरुआत 1 मार्च की शाम 5.30 बजे से कॉकटेल पार्टी से होगी। इसके बाद 2 मार्च को दो इवेंट्स होंगे। एक इवेंट का नाम 'ए वॉक ऑन द वाइल्ड साइड' और दूसरे का 'मेला' होगा।
'ए वॉक ऑन द वाइल्ड साइड' के लिए गेस्ट को ऐसी ड्रेस पहननी होगी, जिसका थीम 'जंगल' से मैच करता हो। वहीं, दूसरे प्रोग्राम के लिए वह जो भी पहनें, उसके साथ डांसिंग शूज जरूर पहनने हैं। 3 मार्च को गेस्ट के लिए लंच और डिनर का आयोजन होगा, जहां उन्हें 2500 से भी ज्यादा डिशेज सर्व की जाएंगी।
बॉलीवुड की नामी हस्तियों शाह रुख खान, अमिताभ बच्चन, जाह्नवी कपूर सहित कुछ इंटरनेशनल हस्तियां भी शामिल होंगी। इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स, ब्लैक रॉक के सीईओ लैरी फिंक, फेसबुक मेटा सीईओ मार्क जुकेरबर्ग, डिज्नी सीईओ बॉब आइगर, हॉलीवुड सिंगर रिहाना सहित कई पर्सनालिटीज शामिल होंगी। अनंत और राधिका की शादी जुलाई, 2024 में होगी।