Main Logo

पाकिस्तान में भिंडरावाले के भतीजे आतंकी लखबीर सिंह रोडे की मौत, 1985 एयर इंडिया बमबारी का था आरोपी

 | 
पाकिस्तान में भिंडरावाले के भतीजे आतंकी लखबीर सिंह रोडे की मौत

HARYANATV24: पाकिस्तान में छिपकर रह रहे प्रतिबंधित खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे की मौत की खबर सामने आई है। 72 वर्ष का रोडे भारत विरोधी अभियानों में शामिल था और कई आरोपों से घिरा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखबीर की दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की बात कही जा रही है।  

इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का भी प्रमुख रोडे खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजे था। लखबीर सिंह को UAPA एक्ट के तहत 'आतंकवादी' घोषित किया गया था, जिसके चलते वह पाकिस्तान भाग गया था।

1985 में एयर इंडिया जेट पर बमबारी का भी आरोपी खालिस्तान आतंकी लखबीर सिंह रोडे ही था। उस पर जेट पर बमबारी करने की साजिश रचने का आरोप है।

हाल ही में मोहाली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भी रोडे के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया था। विशेष अदालत ने पंजाब के मोगा जिले में नामित आतंकवादी लखबीर की जमीन को जब्त करने का आदेश दिया, जिसपर एनआईए ने कार्रवाई की। यह जमीन मोगा जिले की बाघापुराना तहसील के स्मालसर के पास कोठे गुरुपुरा गांव में है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended