Main Logo

कनाडा के PM ट्रूडो शादी के 18 साल बाद पत्नी सोफी से लेंगे तलाक, पिता ने भी प्रधानमंत्री रहते तलाक लिया था

 | 
old pic

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी ट्रूडो तलाक ले रहे हैं। शादी के 18 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। बुधवार को दोनों ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। इसके बाद PM ऑफिस ने भी कहा कि दोनों ने लीगल सेपरेशन एग्रीमेंट पर साइन किए हैं। जस्टिन और उनकी पत्नी सोफी के 15, 14 और 9 साल के 3 बच्चे हैं।

कनाडा में PM पद पर रहते हुए पत्नी से अलग होने वाले ट्रूडो दूसरे प्रधानमंत्री हैं। उनसे पहले उनके पिता और पूर्व PM पियरे ट्रूडो 1979 में अपनी पत्नी मार्गरेट से अलग हो गए थे और 1984 में दोनों का तलाक हो गया था। जस्टिन और सोफी की शादी मई 2005 में हुई थी। जस्टिन ट्रूडो कई बार सार्वजनिक तौर पर परिवार के महत्व के बारे में बता चुके हैं।

ट्रूडो ने कहा था- मेरी पत्नी सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम
साल 2020 में अपनी शादी की सालगिरह पर PM ट्रूडो ने कहा था कि उनकी पत्नी उनका सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम, सबसे अच्छी दोस्त और एक बेहतरीन पार्टनर हैं। बुधवार को तलाक की घोषणा करते हुए जस्टिन ने कहा- हमने बहुत कठिन और अहम चर्चाओं के बात ये फैसला लिया है।

अगले हफ्ते छुट्टी मनाने जाएगा ट्रूडो परिवार
ट्रूडो के ऑफिस ने बयान जारी करते हुए बताया कि अलग होने के बाद दोनों का फोकस बच्चों की परवरिश पर होगा। ट्रूडो परिवार अगले हफ्ते एक वैकेशन पर भी जाएगा। रॉयटर्स के मुताबिक, तलाक के बाद दोनों के पास बच्चों की जॉइंट कस्टडी रहेगी। सोफी आधिकारिक तौर पर ओटावा में रहने चली जाएंगी। हालांकि, बच्चों की देखभाल के चलते उनका ज्यादातर समय प्रधानमंत्री आवास में ही गुजरेगा।

कनाडा के 23वें प्रधानमंत्री हैं ट्रूडो
जस्टिन पियरे जेम्स ट्रुडो एक कनाडाई राजनेता और पूर्व शिक्षक हैं, जो नवंबर 2015 में कनाडा के 23वें प्रधानमंत्री बने थे। वे अप्रैल 2013 से लिबरल पार्टी के नेता हैं। ट्रुडो कनाडा के इतिहास में जो क्लार्क के बाद दूसरे सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं। उनके पिता पियरे ट्रुडो भी कनाडा के प्रधानमंत्री थे। पियरे और जस्टिन कनाडा के प्रधानमंत्री बनने वाले पिता–पुत्र की पहली जोड़ी हैं।

जस्टिन ट्रुडो ने साल 2005 में सोफी ग्रिगोरी से शादी की थी। जस्टिन ने 1994 में मैकगिल यूनिवर्सिटी से साहित्य में ग्रैजुएशन किया था। फिर 1998 में ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी से बैचलर और एजुकेशन की डिग्री हासिल की। उन्होंने वैंकूवर में सेकेंडरी स्कूल लेवल पर फ्रेंच, ह्यूमैनिटीज, मैथ्स और ड्रामा पढ़ाया। शादी के अगले साल 2006 में ट्रूडो को यूथ रिन्यूवल पर लिबरल पार्टी के टास्क फोर्स के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।

2018 में परिवार के साथ ताजमहल देखने गए थे कनाडाई PM
जस्टिन ट्रूडो 2018 में एक हफ्ते के दौरे पर भारत आए थे। इस दौरान वो अपने परिवार के साथ ताजमहल देखने भी गए थे। यहां व‍िज‍िटर बुक में जस्टिन ट्रूडो ने ल‍िखा था- ताजमहल दुन‍िया की सबसे सुंदर जगह है। ये मेरी वंडरफूल व‍िज‍िट है, इसके ल‍िए सबको धन्यवाद। अमृतसर में वो गोल्डन टेम्पल भी गए थे। गांधीनगर में स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में दर्शन के दौरान ट्रूडो परिवार भारत के पारंपरिक लिबास में नजर आया था।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended