Main Logo

Israel-Hamas War: लंदन स्थित यहूदी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय, विरोध के चलते लिया फैसला

 | 
Israel-Hamas War

HARYANATV24: इस्राइस और हमास का भीषण युद्ध जारी है। एक-दूसरे को मिटाने की मंशा ने इस युद्ध को भीषण कर दिया है। 7 अक्तूबर को हमास ने इस्राइल के पवित्र त्योहार पर उन पर पांच हजार रॉकेट दागे थे। जिसके बाद से इस्राइल ने भी हमास को मिटाने का निर्णय लिया है।

जिसको बाद से ही दोनों में लगातार बमबारी हो रही है। इस युद्ध के कारण दुनियाभर के देशों में भी चिंता बनी हुई है। जहां एक तरफ यूक्रेन और रूस युद्ध थमा नहीं था वहीं हमास और इस्राइल युद्ध कहीं न कहीं विश्व के लिए खतरे की घंटी बन गया है। दुनिया के अन्य देशों में रह रहे फलस्तीनियों और यहूदियों के बीच संघर्ष की खबरें देखने को मिली हैं।

यहूदियों के प्रति फलस्तीनी समर्थकों के आक्रमक रवैये को देखते हुए यहूदियों के स्कूलों ने एक फैसला लिया है। जिसके तहत लंदन में कई यहूदी स्कूलों ने अभिभावकों को सूचित किया है कि हमास और इस्राइल के बीच सुरक्षा कारणों के चलते शुक्रवार को स्कूल बंद रहेंगे। 

स्कूल के परिसर में विरोध प्रदर्शन का डर
उत्तरी लंदन के बार्नेट क्षेत्र में स्थित मेनोरा हाई स्कूल, टोरा वोडास प्राइमरी स्कूल और एटेरेस बीस याकोव ने गुरुवार को अभिभावकों को पत्र भेजा। जिसमें कहा गया कि उन्हें परिसर के आस-पास इस्राइल विरोधी प्रदर्शनों का डर है। टोरा वोडास के रब्बी फेल्डमैन के पत्र में कहा गया है कि हालांकि हमारे स्कूल के लिए कोई विशेष खतरा नहीं है लेकिन यह ऐसा निर्णय नहीं है जिसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।

प्रवक्ता का दावा, 139 यहूदी विरोधी घटनाएं दर्ज की गई
चैरिटी कम्युनिटी सिक्योरिटी ट्रस्ट के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि इस्राइल-हमास युद्ध के बाद से पिछले चार दिनों में 139 यहूदी विरोधी घटनाएं दर्ज की हैं। प्रवक्ता ने कहा, सभी यहूदी स्कूलों में सुरक्षा गार्ड होते हैं जिनका भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है। ब्रिटेन की सरकार ने सुरक्षा गार्ड की लागत के लिए 3 मिलियन पाउंड अतिरिक्त धनराशि देने का वादा किया है।

 

इस्राइल और हमास के युद्ध को लेकर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कहा, हमें यह सुनिश्चित करने में स्पष्ट होना चाहिए कि जिस प्रकार के भयावह तस्वीरें हमने इस सप्ताह देखे हैं, उन्हें दोहराया नहीं जाएगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended