Main Logo

लखनऊ में 14 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। कभी तेज-कभी रिमझिम। शहर के पॉश इलाके की सड़कों में 2-3 फीट तक पानी भर गया

 | 
लखनऊ में 93.9 MM बारिश रिकॉर्ड की गई।

 UP NEWS - यूपी में लौटता मानसून जमकर बरस रहा है। लखनऊ में 14 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। कभी तेज-कभी रिमझिम। शहर के पॉश इलाके की सड़कों में 2-3 फीट तक पानी भर गया। ज्यादातर कालोनियों में पानी घरों में घुस गया। मुख्य सड़कों पर जलभराव के कारण भीषण जाम है। कैब सर्विस का सिस्टम ध्वस्त हो गया। लोग अपने घरों में कैद हो गए। लखनऊ में 93.9 MM बारिश रिकॉर्ड की गई।

भीषण बारिश का अंदाजा इसी से लगाइए कि वीआईपी भी अछूते नहीं रहे। BJP एमएलसी पवन चौहान के घर के बाहर भी जलभराव हुआ। उन्हें ट्रैक्टर पर जाना पड़ा। पूर्व मंत्री मोती सिंह के घर में भी पानी भर गया है। लखनऊ के विराम खंड 5 में मोती सिंह का आवास पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी पहुंचे थे।

लखनऊ के अलावा, कानपुर में रविवार से बारिश का दौर जारी है। यहां ब्रह्म स्टील चौराहे के पास जलभराव में एक व्यक्ति की लाश मिली है। आशंका है कि जलभराव में डूबने से मौत हुई है। मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। लखनऊ के अलावा मुरादाबाद और बाराबंकी में स्कूलों की छुट्‌टी कर दी गई है।

वहीं, मिर्जापुर में नवोदय विद्यालय कैंपस में बिजली गिरने से 7 बच्चे बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बारिश के चलते इटावा में नेशनल हाईवे धंस गया। यहां 8 बड़े स्लैब समेत मिट्टी सर्विस रोड पर गिर गई। भारी बारिश से सीतापुर रोड तरुण मार्केट की दीवार गिर गई।

यह फोटो लखनऊ के पॉश इलाके गोमतीनगर की है। यहां सड़कें तालाब बन गई है। पार्क में 1 से 2 फीट तक पानी भर गया।

यह फोटो लखनऊ के पॉश इलाके गोमतीनगर की है। यहां सड़कें तालाब बन गई है। पार्क में 1 से 2 फीट तक पानी भर गया।

31 जिलों में अलर्ट, 7 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने सोमवार को लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर समेत 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अभी 7 दिन तक ऐसी ही बरसात होगी। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में बनने वाला नया साइक्लोन है।

बारिश ने राजधानी की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। जगह-जगह जलभराव है। लखनऊ डीएम ने लोगों से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। मंडल कमिश्नर रोशन जैकब भी जलभराव का जायजा लेने के लिए आशियाना पहुंचीं। लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में मदारपुर में भट्ठे की चिमनी पर आकाशीय बिजली गिरी।

यूपी में बारिश का लगातार तीसरा दिन है। इससे पहले रविवार को भी लखनऊ, मेरठ, अयोध्या, मुरादाबाद, गाजियाबाद और कानपुर समेत कई शहरों में जोरदार बारिश हुई। मुरादाबाद में इतना पानी बरसा कि रेलवे ट्रैक तक डूब गया। सड़कों पर पानी भर गया। रेलवे ने 9 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया।

  • पहले लखनऊ की बारिश की तस्वीरें

भारी बारिश की वजह से 1090 चौराहा के पास सड़क धंस गई। यहां कमिश्नर रोशन जैकब भी पहुंची।

भारी बारिश की वजह से 1090 चौराहा के पास सड़क धंस गई। यहां कमिश्नर रोशन जैकब भी पहुंची।

लखनऊ में आरएलडी के कार्यालय में भी बारिश का पानी भर गया।

लखनऊ में आरएलडी के कार्यालय में भी बारिश का पानी भर गया।

बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर ही पानी भर गया। हालांकि ट्रेनों के प्रभावित होने की सूचना नहीं है।

बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर ही पानी भर गया। हालांकि ट्रेनों के प्रभावित होने की सूचना नहीं है।

जलभराव का जायजा लेने के लिए महापौर सुषमा खर्कवाल पानी में लोगों के साथ चलीं।

जलभराव का जायजा लेने के लिए महापौर सुषमा खर्कवाल पानी में लोगों के साथ चलीं।

BJP एमएलसी पवन चौहान के घर के बाहर भी जलभराव हुआ। उन्हें ट्रैक्टर पर जाना पड़ा।

BJP एमएलसी पवन चौहान के घर के बाहर भी जलभराव हुआ। उन्हें ट्रैक्टर पर जाना पड़ा।

पूर्व मंत्री मोती सिंह के घर में भी पानी भर गया है। लखनऊ के विराम खंड 5 में मोती सिंह का आवास पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी पहुंचे थे।

पूर्व मंत्री मोती सिंह के घर में भी पानी भर गया है। लखनऊ के विराम खंड 5 में मोती सिंह का आवास पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी पहुंचे थे।

सुबह 6 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पर मूसलाधार बारिश की ये तस्वीर है। लखनऊ में देर शाम से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था।

सुबह 6 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पर मूसलाधार बारिश की ये तस्वीर है। लखनऊ में देर शाम से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था।

यह फोटो राजधानी के आशियाना इलाके की है। यहां कॉलोनियों में 2-2 फीट पानी भर गया।

यह फोटो राजधानी के आशियाना इलाके की है। यहां कॉलोनियों में 2-2 फीट पानी भर गया।

ये फोटो लखनऊ के गोमती नगर विस्तार सेक्टर-6 की है। यहां पूरी कॉलोनी में पानी भर गया।

ये फोटो लखनऊ के गोमती नगर विस्तार सेक्टर-6 की है। यहां पूरी कॉलोनी में पानी भर गया।

लखनऊ में लगातार बारिश से पूरा ड्रैनेज सिस्टम फेल जैसा हो गया। सरोजनी नगर में 3-4 फीट तक पानी भर गया।

लखनऊ में लगातार बारिश से पूरा ड्रैनेज सिस्टम फेल जैसा हो गया। सरोजनी नगर में 3-4 फीट तक पानी भर गया।

शहर के पुराने और निचले इलाके की बात छोड़िए पॉश इलाके में भी लोगों के घरों में बारिश का पानी दाखिल हो गया। इससे काफी दिक्कत हुई।

शहर के पुराने और निचले इलाके की बात छोड़िए पॉश इलाके में भी लोगों के घरों में बारिश का पानी दाखिल हो गया। इससे काफी दिक्कत हुई।

लखनऊ में जलभराव के कारण पूरा ट्रैफिक सिस्टम ध्वस्त हो गया। लोहिया हॉस्पिटल के पास लंबा जाम लगा हुआ है।

लखनऊ में जलभराव के कारण पूरा ट्रैफिक सिस्टम ध्वस्त हो गया। लोहिया हॉस्पिटल के पास लंबा जाम लगा हुआ है।

बारिश के बाद हुए जलभराव का पानी नहीं निकलने से कई कॉलोनियों में दिक्कत बनी हुई है।

बारिश के बाद हुए जलभराव का पानी नहीं निकलने से कई कॉलोनियों में दिक्कत बनी हुई है।

डीएम पहुंचे गोमती बैराज, कमिश्नर आशियाना
लखनऊ में भारी बारिश के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है। निर्देश दिए कि जलभराव की स्थिति में प्रभावी प्रबंध किए जाएं। नदियों के जलस्तर की निगरानी की जाए। फसलों के नुकसान का आकलन भी किया जाए।
इसके बाद लखनऊ के डीएम गोमती बैराज पर वाटर लेवल देखने पहुंचे। यहां वाटर लेवल करीब 105 मीटर है। भारी बारिश को देखते हुए गोमती बैराज के 10 में से 3 गेट खोल दिए गए हैं। वहीं कठौता झील में भी जलभराव का पानी सीधे जाता रहा। कमिश्नर रोशन जैकब जलभराव प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए पहुंची।

गोमतीनगर एरिया में जलभराव होने के बाद नाले और सीवर का गंदा पानी कठौता झील के अंदर जाने लगा। कटौता झील से गोमती नगर और इंदिरा नगर के करीब 10 लाख की आबादी को पीने का पानी सप्लाई होता है। लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने भी नगर निगम के अधिकारियों के साथ जलभराव का जायजा लिया।

लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब बारिश के बाद आशियाना इलाके में जायजा लेने पहुंची।

लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब बारिश के बाद आशियाना इलाके में जायजा लेने पहुंची।

लखनऊ महापौर नगर निगम अफसरों के साथ सड़क पर उतर गईं।

लखनऊ महापौर नगर निगम अफसरों के साथ सड़क पर उतर गईं।

लखनऊ जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। 0522-2615195 और 0-9415002525 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं, नगर निगम ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी की।

  • 9219902911- 9219902912-  9219902913    -9219902914

बाराबंकी में फंसे लोगों को जलभराव के बीच से निकाला गया...

बाराबंकी में भारी बारिश की वजह से लोग जलभराव के बीच फंस गए।

बाराबंकी में भारी बारिश की वजह से लोग जलभराव के बीच फंस गए।

पुलिस ने छत जलभराव के बीच से लोगों को बाहर निकाला।

पुलिस ने छत जलभराव के बीच से लोगों को बाहर निकाला।

अब बाकी सूबे के हाल देखिए

इटावा-कानपुर नेशनल हाईवे का एक हिस्सा धंस गया। 8 ब्लॉक सर्विस लेन पर गिर पड़े। हालांकि, कोई हादसा नहीं हुई। यहां मरम्मत हो रही है।

इटावा-कानपुर नेशनल हाईवे का एक हिस्सा धंस गया। 8 ब्लॉक सर्विस लेन पर गिर पड़े। हालांकि, कोई हादसा नहीं हुई। यहां मरम्मत हो रही है।

यह फोटो रविवार देर शाम मुरादाबाद की है। यहां कॉलोनियों में पानी भर गया। एक कार भी फंसकर पलट गई।

यह फोटो रविवार देर शाम मुरादाबाद की है। यहां कॉलोनियों में पानी भर गया। एक कार भी फंसकर पलट गई।

मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। बारिश के पानी की वजह से ट्रेन धीरे-धीरे पास कराई गई। यहां 9 ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया।

मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। बारिश के पानी की वजह से ट्रेन धीरे-धीरे पास कराई गई। यहां 9 ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया।

मुरादाबाद में हुई बारिश में मकान ढह गया। हालांकि, राहत की बात यह है कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

मुरादाबाद में हुई बारिश में मकान ढह गया। हालांकि, राहत की बात यह है कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

यह फोटो गाजियाबाद की रविवार शाम की है। यहां पॉश इलाके इंदिरापुरम में बारिश से सड़कें तालाब बन गई है।

यह फोटो गाजियाबाद की रविवार शाम की है। यहां पॉश इलाके इंदिरापुरम में बारिश से सड़कें तालाब बन गई है।

यह फोटो कानपुर के गोविंदनगर मार्केट की रविवार शाम की है। यहां दुकानों में पानी घुस गया।

यह फोटो कानपुर के गोविंदनगर मार्केट की रविवार शाम की है। यहां दुकानों में पानी घुस गया।

ट्रैक पर पानी भरने से 9 ट्रेन कैंसिल, अभी तक 16 गाड़ियां प्रभावित
मुरादाबाद रेल डिवीजन में रेल ट्रैक कई जगहों पर पानी में डूबा है। रामपुर से लेकर मुरादाबाद तक ट्रैक पर कई फीट तक पानी है। मुरादाबाद स्टेशन पर भी ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूबा है। इसकी वजह से अभी तक 16 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि रेल ट्रैक के पानी में डूबने की वजह से 9 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। 3 गाड़ियां रूट बदलकर चलाई जाएंगी, जबकि 3 गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट और एक को शॉर्ट ऑरिजिनेट किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें...

कानपुर में सीवरेज के ओवरफ्लो होने की समस्याएं भी हो रही हैं।

कानपुर में सीवरेज के ओवरफ्लो होने की समस्याएं भी हो रही हैं।

यूपी में 210% ज्यादा हुई बारिश
यूपी में रविवार को हुई बारिश की बात करें तो सामान्य से 210% ज्यादा बारिश दर्ज की गई। रविवार को प्रदेश में 17.10 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विज्ञानियों की माने तो अगस्त में बारिश का दौर थमा था। लेकिन, अब सितंबर में बारिश भरपाई कर सकती है। वैसे भी अब तक जो अनुमान है उसके मुताबिक, अभी 6-7 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा।

कानपुर में एक घंटे में 34 मिमी. बरसात
कानपुर में रविवार से रुक-रुककर बारिश हो रही थी। लेकिन रात 8 से 9 बजे के बीच एक घंटे में 34 मिमी. बारिश हुई। वहीं, पूरे दिन में 45 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। प्रदेश में अलीगढ़ सबसे ज्यादा बारिश वाला जिला रहा। यहां 76 मिमी. बारिश दर्ज की गई।

10 सितंबर की रात को जूही इलाके की परमपुरवा चौकी स्थित ब्रह्म स्टील चौराहे के पास सड़क के किनारे पीपल के पेड़ के नीचे एक युवक का शव पड़ा मिला। तेज बारिश के बाद जल भराव हो गया था। 25 वर्षीय युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। परमपुरवा चौकी प्रभारी छत्रपाल सिंह के मुताबिक, जलभराव में डूबने से मौत की आशंका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

जर्जर मकानों को खाली कराने के आदेश
कानपुर में हो रही बारिश को देखते हुए डीसीपी सेंट्रल ने जर्जर मकानों को खाली कराने के आदेश जारी किए हैं। कानपुर में 433 मकान हैं, जिन्हें नगर निगम ने जर्जर घोषित कर दिया है। हर बार मूसलाधार बारिश के दौरान कोई न कोई जर्जर मकान जमींदोज हो जाता है। ऐसे में पुलिस ने एहतियातन जर्जर मकानों को खाली कराना शुरू किया है। सभी को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।

ये तस्वीर कानपुर के ही दीप तिराहे की है। रात में बारिश के दौरान गाड़ियों की रफ्तार पर इसका असर देखने को मिला।

ये तस्वीर कानपुर के ही दीप तिराहे की है। रात में बारिश के दौरान गाड़ियों की रफ्तार पर इसका असर देखने को मिला।

मूसलाधार बारिश के कारण समझिए
CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक और साइक्लोन बनने से अब अगले एक हफ्ते तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है। कहीं-कहीं जिलों में धूप भी निकल सकती है। जाते हुए साइक्लोन ने नए बने साइक्लोन को अपनी ओर खींच लिया है। अब पश्चिमी हवाएं मध्य भारत, मध्य प्रदेश, बिहार और यूपी में बारिश कराएंगी। बारिश के चलते यूपी में ज्यादातर जिलों का तापमान 30 डिग्री से नीचे आ गया है। रातें हल्की सर्द होने लगी हैं।

इन 9 जिलों में हुई सबसे ज्यादा बारिश

जिला बारिश (मिमी.)
अलीगढ़ 76.0
मैनपुरी 59.0
गाजियाबाद 57.5
कन्नौज 52.0
कानपुर 45.0
अयोध्या 39.8
आगरा 38.7
लखनऊ 19.0
प्रयागराज 12.3

आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें से 15 जिलों में लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, इटावा, रायबरेली, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, गोरखपुर और संत कबीर नगर में भारी बारिश का अनुमान है।

इसके अलावा 16 जिलों आगरा, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, बलिया, गाजीपुर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, बहराइच में 100 मिमी बारिश दर्ज हुई है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended