Main Logo

सोशल मीडिया पर ध्यान रखें ये 5 बातें, हमेशा रहेंगे सुरक्षित, क्योंकि इंटरनेट से डेटा पूरी तरह डिलीट करना बहुत मुश्किल

 | 
इंटरनेट से डेटा पूरी तरह डिलीट करना बहुत मुश्किल

सोशल मीडिया के बिना आज की दुनिया में जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। यह वो जरिया है, जिसकी मदद से आज हम अपने दोस्तों-रिश्तेदारों की खोज-खबर भी रखते हैं। नौकरी भी पाते हैं, शॉपिंग भी करते हैं और अपना मनोरंजन भी करते हैं।

सोशल मीडिया का ये तो एक अच्छा पहलू है, लेकिन इसके बहुत सारे साइड इफेक्ट्स भी हैं। इसलिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय अगर कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो न केवल आपका पर्सनल डेटा सुरक्षित रहेगा, बल्कि आपका एक्सपीरियंस भी शानदार रहेगा। आइए टेक एक्सपर्ट से जानते हैं ऐसे ही कुछ आसान, लेकिन महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में:

1. इंटरनेट पर डेटा डिलीट नहीं होता!
सोशल मीडिया पर अपनी बेहद निजी जानकारियां कभी भी ना डालें। जैसे घर का पता, फोन नंबर या फाइनेंशियल डेटा। फोटो-वीडियो शेयर करते वक्त भी ये सब पहले सोचें। 
ऑनलाइन कुछ भी ऐसा पोस्ट ना करें, जिसे आप एक फीसदी भी निजी मानते हों और जिसके लीक होने से आपको कोई नुकसान हो सकता है।

2. टू फैक्टर अथेंटिकेशन इनेबल करें
सोशल मीडिया पर टू फैक्टर अथेंटिकेशन (2FA) किसी सुरक्षा कवच की तरह होता है, जिसे भेदना आसान नहीं होता। अगर ये इनेबल है तो भले ही आपका पासवर्ड हैक हो जाए, लेकिन आपके अकाउंट तक बगैर दूसरे अथेंटिकेशन के कोई घुस ही नहीं सकता।

3. प्राइवेसी सेटिंग्स का ध्यान रखें

वक्त-वक्त पर और हर अपडेट के बाद इन प्राइवेसी सेटिंग्स पर नजर डालते रहें। जैसे कि यह देखें कि आपकी पोस्ट्स उस प्लेटफॉर्म पर किस-किस को दिखती है? आपके कॉन्टैक्ट्स, फ्रेंड्स की एक्सेस किसे-किसे हैं? आपके फोटो कौन-कौन देख सकता है? और सबसे महत्वपूर्ण, आपकी लोकेशन का एक्सेस कहीं ‘Always Allow’ जैसे ऑप्शन पर तो सिलेक्ट नहीं है?

4. 'दोस्त' पर भी विश्वास ना करें
चूंकि आजकल हम इतने सजग तो हो गए हैं कि किसी अनजान द्वारा भेजे गए चैट या लिंक को एंटरटेन नहीं करते हैं। तो अब हैकर्स ने दूसरा रास्ता अपना लिया है। वे किसी दोस्त का सोशल मीडिया अकाउंट हैक करते हैं और फिर आपका। ये सब किसी चैट या हाइपरलिंक्स की मदद से होता है।

5. 'इनेक्टिव' अकाउंट्स पर नजर रखें
समय के साथ सोशल मीडिया पर आपकी फ्रेंड लिस्ट बढ़ती जाती है, जिनमें से कुछ को तो आप जानते हैं, पर फ्रेंड लिस्ट में काफी लोग ऐसे होते हैं, जिनसे आप ना तो कभी मिले होते हैं और ना ही आप रोजाना उनसे इंटरैक्ट करते हैं और कई ताे इनेक्टिव होते हैं। तो अपनी फ्रेंड लिस्ट में से हर दो महीने में एक बार ऐसे फ्रेंड्स को बाहर का रास्ता दिखाते रहें।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended